29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
Image default
पर्यावरण/ प्रकृति बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ

शुद्ध पर्यावरण हेतु वर्तमान मानसून में प्रति व्यक्ति कम से कम 5 पौधे लगाना आवश्यक है – जिला न्यायाधीश इन्दुकांत तिवारी. ,अनुसूचित जाती कन्या छात्रावास बुरहानपुर के परिसर में विभिन्न प्रकार के 10 पौधो का पौधारोपण किया गया


बुरहानपुर – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर , जायन्ट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर एवं जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालयीन अनुसूचित जाती कन्या छात्रावास बुरहानपुर के परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राप्त निर्देशानुसार पंच ज अभियान के अंतर्गत वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला न्यायाधीश / सचिव इन्दुकांत तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं उपसंचालक दुर्गेश दुबे सामाजिक न्याय विभाग बुरहानपुर ,जिला विधिक सहायता अधिकारी जयदेव माणिक ,जायंट्स यूनिट 2 डायरेक्टर महेंद्र जैन ,जायंट्स अध्यक्ष शोभा चौधरी , जनजाग्रति अध्यक्ष सुनील सलूजा ,डॉ किरण सिंह , डॉ अशोक गुप्ता , अरुण जोशी , छात्रावास अधीक्षिका रेखा राठौर एवं स्टाफ की उपस्थिति में कैम्पस में आम , जाम , आवला , व् अन्य प्रकार के 10 पौधो का पौधारोपण किया गया है l


वृक्षारोपण अभियान को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश इन्दुकांत तिवारी ने कहा की राष्ट्रिय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आज हमने कन्या छात्रावास परिसर में पंच ज अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया है l श्री तिवारी ने कहा की हमारे देश में प्रति व्यक्ति वृक्षों की संख्या विश्व में सबसे कम है l जबकि प्रत्येक 5 वर्ष में हमारा पर्यावरण 1 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म होता जा रहा है l

सामान्य तापमान लगभग 45 डिग्री सेल्सियस हो गया है मेरा निवेदन है की आने वाले मानसून में प्रति व्यक्ति कम से कम 5 पौधे लगाना चाहिए और उसकी देखभाल अपने बच्चो की तरह करनी चाहिए तब ही जाकर हम एक शुद्ध पर्यावरण प्राप्त कर सकते है l शहर की सामाजिक संस्थाए ,समाजो ,संगठनो ,गणमान्य नागरिको , पेरालिगल वोलेनटियर ,पेनल लायर्स के सहयोग से ही पौधारोपण कार्यक्रम को सम्पादित किया जायेगा l

Related posts

नाबालिक के साथ गलत काम करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दिया 20 वर्ष का सश्रम कारावास व जुर्माने से दण्डित किया

Public Look 24 Team

जय ‘टीआई देवता’… चोरों को नहीं पकड़ पाए तो महिला ने उतारी पुलिस की आरती , सोशल मीडिया पर विडियो हुआ वायरल

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में अवयस्क बालिका के साथ दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी वकील उर्फ अनिल को न्यायालय ने दिया 20 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!