29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
खंडवा बुरहानपुर जिला भाजपा भोपाल मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार

नए संसद भवन में ‘‘नारी शक्ति वंदन बिल‘‘ को पास कराकर रचा फिर एक इतिहास-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस


खंडवा/बुरहानपुर। आज देश में कहीं भी महिला सशक्तिकरण की बात होती है तो पहले केंद्र की नरेन्द्र भाई मोदी की सरकार लोगों को याद आती है और उसके साथ ही मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार का नाम आता है। भाजपा सरकार ने अपने लक्ष्यों में महिला सशक्तिकरण को हमेशा प्राथमिकता दी है। अब मोदी जी ने देश की नई संसद के दोनों सदनों से ‘‘नारी शक्ति वंदन बिल‘‘ को पास कराकर नया इतिहास रच दिया है। 27 साल से लटके इस अधिनियम को राज्य सभा में सर्वसम्मति से पास कराना यह दर्शाता है कि मोदी सरकार की नीतियों को विपक्ष भी पसंद करता है। देश के निर्माण में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के क्रम में भाजपा सरकार का यह सार्थक कदम है। लोकसभा एवं प्रदेश की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए मोदी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
यह बात आज खंडवा में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कही। प्रेसवार्ता में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक राम दांगोरे, जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, राजेश डोंगेर, अशोक मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले, जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन तंनवे, नंदन कराली, दीना पवार, अरूणसिंह मुन्ना, सुनिल जैन, मंगलेशसिंह तोमर एवं श्रंगी उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्रीमती चिटनिस ने कहा कि जिस प्रकार देश की भाजपा सरकार ने गरीब महिलाओं को चूल्हे के धुएं से आजादी दिलाने और उनके बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की तो इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने 82.2 लाख महिलाओं को रसोई के काले धुएं से छुटकारा दिलाया है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना से घर का सपना साकार कराया। इस योजना के माध्यम से प्रदेश में 44 लाख से अधिक घरों का निर्माण हो चुका है वहीं लाखों आवास निर्माणाधीन हैं। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत मध्यप्रदेश में 71 लाख से अधिक घरों में शौचालय बने हैं। इसके माध्यम से स्वच्छता की मशाल भी जल रही है और गरीबों को बीमारियों से भी बचाया जा रहा है। भाजपा सरकार ने महिलाओं और बेटियों के दर्द को महसूस किया है इसलिए जल जीवन मिशन के माध्यम से मध्यप्रदेश के 64 लाख से अधिक घरों में स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाने का काम किया गया है। बुरहानपुर देश का पहला जिला सर्टिफाईड हुआ है जहां हर घर नल और हर नल में जल पहुंचाकर योजना को सार्थक और साकार किया है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि जिस प्रकार केन्द्र में मोदी जी की सरकार महिलाओं के लिए सतत कार्य कर रही है उसी प्रकार प्रदेश की भाजपा सरकार भी महिला उत्थान और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। आज लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी योजनाएं प्रदेश की महिलाओं के विकास का आधार बन रही हैं। कन्याओं के पैदा होने से लेकर उनकी पढ़ाई और शादी तक सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता कर रही है। महिला अपराध के प्रति भी सख्त कदम उठाकर सरकार ने सुरक्षा सुनिश्चित की है। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत गरीब और वंचित परिवारों के लिए वरदान साबित हुई। मध्यप्रदेश में आयुष्मान योजनांतर्गत 30 लाख रोगियों को उपचार कराया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मिलाकर प्रदेश के 92 लाख किसानों को 12 हजार रूपए प्रतिवर्ष की आर्थिक सहायता लाभ मिल रहा है। इस प्रकार मध्यप्रदेश के मन में मोदी हर घर और हर मन में बसते जा रहे है। मोदी जी मध्यप्रदेश में नर्मदा एक्सप्रेसवे दिया, चंबल एक्सप्रेसवे दिया, प्रदेश के रेल्वे स्टेषनों व हवाई अड्डों का विकास हुआ है। पीएमश्री स्कूल खोले गए है, महाकालेश्वर, औंकारेश्वर का विकास सुनिश्चित किया है। हाल ही में बीपीसीएल के नए प्लांट की नींव भी रखी है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि 25 सितंबर को भोपाल के जम्बूरी मैदान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ आयोजित कर रही है। इस महाकुंभ में श्रद्धेय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 10 लाख भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। मैं संपूर्ण निमाड़ और मध्यप्रदेष के कार्यकर्ताओं सहित जनता से आव्हान करती हूं कि इस महाकुंभ में शामिल हो और मध्यप्रदेश के विकास के क्रम में भाजपा के रथ को आगे बढ़ाने की सहभागिता दर्ज कराएं।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम कोई सामान्य कानून नहीं है। ये नए भारत की नई लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता का उद्घोष है। ये अमृतकाल में सबका प्रयास से विकसित भारत के निर्माण की तरफ बढ़ा कदम है। उन्होंने कहा कि आज हर नारी का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है। पूरे देश की माताएं, बहनें और बेटियां आज खुशी मना रही हैं, हम सबको आशीर्वाद दे रही हैं। कोटि-कोटि माताओं, बहनों के सपने को पूरा करने का सौभाग्य हमारी भाजपा सरकार को मिला है। इसलिए राष्ट्र को सर्वप्रथम मानने वाली पार्टी के रूप में, भाजपा कार्यकर्ता के रूप में, एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में ये हमारे लिए गर्व का विषय है।
श्रीमती चिटनिस ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज कांग्रेस और घमंडिया सहयोगी दल सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते है। कोई उसे कोरोना तो कोई डेंगू मलेरिया बताकर सनातन को खत्म करने की बात कर रहा है। हम उन्हें बताना चाहते है कि सनातन था, है और सनातन आगे भी रहेगा। जब-जब सनातन पर आंच आएगी तब-तब श्री नरेन्द्र मोदी जैसा व्यक्तित्व इस देश में जन्म लेंगा और विधर्मियों को रास्ते से हटाने में पीछे नहीं रहेगा।

Related posts

समारोह पूर्वक मनाई गई आर्ट ऑफ लिविंग के नियमित सत्संग की15 वी वर्षगांठ नवीन संसद भवन के निर्माण में बतौर इंजीनियर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नगर के इंजीनियर सपूत का हुआ नागरिक अभिनंदन

Public Look 24 Team

मुख्यमंत्री से मिलकर लौटे भाजपा जिलाध्यक्ष-बुरहानपुर जिले में प्राकृतिक आपदा से खराब हुई फसलों का 17 करोड़ रुपये का बना मुआवजा,किसानों के खातों में एक सप्ताह के भीतर मुआवजा राशि मिलने की संभावना

Public Look 24 Team

शिक्षक दिवस पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग तथा एनपीएस एवं यूपीएस का विरोध कर शिक्षकों द्वारा काली पट्टी बांधकर किया गया विरोध प्रदर्शन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!