हरदा । एक लंबे समय तक हरदा की राजनीति में सिरमौर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हरदा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र जैन भोपाल पहुंचकर कांग्रेसियों के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थाम लिया है । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता की उपस्थिति भी रही ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सुरेन्द्र जैन को पार्टी की सदस्यता दिलाई । इस दौरान पूर्व नपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने कहा कि यह निर्णय किसी प्रलोभन में नहीं बल्कि प्रदेश के भविष्य को देखते हुए किया है ।
हरदा जिले से सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओम पटेल जिला प्रभारी अवधेश सिसोदिया पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक सारन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शेर सिंह तोमर भी मौजूद रहे ।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के कांग्रेस में शामिल होने पर हरदा जिले में विधानसभा चुनाव में कितना असर पड़ेगा यह आगामी विधानसभा चुनाव में दिखाई देगा ….मुईन अख्तर खान
