29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में सोशल मीडिया पर मैसेज व कॉल करके पीड़िता को परेशान करने वाले आरोपी को गणपति नाका पुलिस ने किया गिरफ्तार

बुरहानपुर – थाना गणपतिनाका बुरहानपुर मे पीड़िता द्वारा थाना गणपति नाका पर एक लेखी आवेदन पत्र दिया गया |आवेदन का अवलोकन करते प्रथम द्रष्ट्या आरोपी शुभम पिता दिलीप कोष्टी उम्र 30 साल निवासी सरस्वती नगर सरस्वती स्कूल के पास बुरहानपुर का कृत्य अपराध धारा 74,75,(1)(i),78,296,351 (2)BNS का पाया जाने से अपराध क्रमांक 342/2024 का पंजीबद्ध कर विवेचना के दोरान ज्ञात हुआ |

की आरोपी पीड़िता को करीबन 07-08 वर्ष से परेशान कर रहा था | तथा मोबाइल से मेसेज कर व काल कर परेशान करता था | तथा उसका पीछा कर उसे परेशान कर छेड़ता था| आरोपी शुभम पिता दिलीप कोष्टी उम्र 30 साल निवासी सरस्वती नगर सरस्वती, स्कूल के पास बुरहानपुर को गिरफ्तार किया गया| आरोपी से मोबाइल भी जप्त किया गया |आरोपी शुभम के संबंध मे जानकारी लेते उसके विरुद्ध थाना कोतवाली, थाना शिकारपुरा, थाना लालबाग मे भी लड़ाई झगड़े, नकली नोट व शराब के प्रकरण पंजीबद्ध है |आरोपी शुभम को न्यायालय मे पेश किया गया |जहा से उसका जेल वारंट बनाया गया आरोपी को पकड़ने मे विशेष भूमिका ऽ। सईदा शाह, प्रधान आरक्षक गजनन्द की भूमिका रही

Related posts

हज यात्रा-2023 में आ रही कठिनाइयों और अव्यवस्थाओं को लेकर हज वेलफेयर सोसाइटी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा मंडल का फर्जी लोगो बनाकर अवैध रूप से प्रश्न पत्र विक्रय करने वाले आरोपीगण को 2-2 साल की सजा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में अवैध पिस्टल के साथ 6 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा। आरोपियों के पास से 06 अवैध देशी पिस्टल जप्त।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!