29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

थाना गणपति नाका पुलिस ने अवैध हथियार पिस्टल लेकर घूम रहे व्यक्ति को किया गिरफ्तार। आरोपी के पास से एक अवैध देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस जप्त।

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। निर्देशों के पालन में थाना गणपति नाका पुलिस को अवैध पिस्टल लेकर घूम रहे एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में थाना गणपति नाका पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। दिनांक 01.05.24 को गणपतिनाका पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने पास अवैध हस्तनिर्मित देशी पिस्टल व जिन्दा कारतूस रखे हुये है। अभी वह ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे उतावली नदी के पुलिया पास खड़ा है। सूचना पर एएसआई शैलेश पाल, आर. प्रतापसिंह, आर. विनोद परिहार मौके के रवाना हुए। पुलिस टीम उतावली नदी की पुलिया के पास पहुंची। जहाँ एक व्यक्ति खड़ा दिखायी दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा व जिससे उसका नाम पता पुछते अपना नाम रमजान खां पिता मियां खां उम्र 40 वर्ष निवासी नयी बस्ती आजादनगर बुरहानपुर का बताया। रमजान खां की तलाशी ली तो उसके बाये तरफ पेन्ट में खोंसकर रखी हुई हस्तनिर्मित देशी पिस्टल व पेंट की जेब में 01 जिन्दा कारतूस पाया गया। आरोपी से पिस्टल व कारतूस रखने का लायसेंस पूछते नही होना बताया। आरोपी के कब्जे से उक्त हस्तनिर्मित देशी पिस्टल मैगजीन वाली एवं एक जिन्दा कारतूस कुल कीमती करीबन 10000 रूपये की जप्त की गयी। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना गणपतिनाका पर अपराध क्रमांक 203/24 धारा 25(1-B)(a), 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गणपति नाका निरी. टीसी शिंदे, एएसआई शैलेश पाल, प्रआर. नईम खान, आर. विनोद परिहार,आर. प्रतापसिंह का सराहनीय कार्य रहा।

नाम आरोपी-
रमजान खां पिता मियां खां उम्र 40 वर्ष निवासी नयीबस्ती आजादनगर, बुरहानपुर

जप्ती :-

आरोपी के कब्जे से 01 हस्तनिर्मित देशी पिस्टल मैगजीन वाली व एक जिन्दा कारतूस कुल कीमती करीबन 10000 रूपये की जप्त की गई।

Related posts

ग्राम लोनी में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

Public Look 24 Team

नाबालिक बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य का प्रयत्न करने वाले आरोपी कोहुआ 10 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

नन्हे-मुन्हे बच्चों को गोद में लिये माताओं ने दी नव भारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा, बुरहानपुर जिले में 475 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परिक्षा में 15609 प्रौढ़ शिक्षार्थियों ने दी परिक्षा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!