27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
इन्दौर संभाग मध्यप्रदेश शैक्षणिक स्पेशल/ विशेष

जीडीसी में बच्चियों ने सीखे पर्सनालिटी डेवलपमेंट के गुर


इंदौर .-न कभी झुके, न कभी डरें बस मजबूती से लक्ष्य की ओर बढ़े, सफलता आपके कदमों में होगी। आपको जब अत्यधिक मेहनत के बाद भी असफलता हाथ लगती है और सबसे अधिक हताशा और निराशा महसूस होती है तब क्विट न करें। यही वह‌ क्षण है जब आपको सफलता मिलने वाली है क्योंकि ईश्वर आपकी परीक्षा ले रहा होता है। जितना कठिन लक्ष्य होता है, उतनी ही कड़ी परीक्षा से आपको गुजरना पड़ता है, घबराएं नहीं बस परिश्रम करते रहे क्योंकि इसका कोई विकल्प नहीं होता और सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता।

यह बात शासकीय माता जीजाबाई गर्ल्स डिग्री कालेज में पढ़ रही छात्राओं के लिए आयोजित व्यक्तित्व विकास एवं मोटिवेशन कार्यक्रम में वित्त सेवा अधिकारी हेमलता शर्मा भोली बेन ने अपने वक्तव्य में कही । उन्होंने छात्राओं को पर्सनालिटी डेवलपमेंट के साथ केरियर गाइडेंस व टाइम मैनेजमेंट के टिप्स दिए । इसका लाभ दृष्टि बाधित छात्राओं सहित लगभग 60 बच्चियों ने लिया। इस अवसर पर अखिलेश द्विवेदी, कमला‌ गुप्ता, पीएससी से डा.कुशल जैन मेडम मौजूद रही। भोली बेन का परिचय अखिलेश द्विवेदी ने दिया और कमला गुप्ता शिक्षिका ने आभार माना ।‌

Related posts

उपेक्षा से नाराज भाजपा मीडिया प्रभारी ने दिया इस्तीफा

Public Look 24 Team

नेशनल लोक अदालत 13 मई कोजिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती श्रीवास्तव ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Public Look 24 Team

देश की आपराधिक न्याय प्रणाली में होगा बदलाव , 01 जुलाई 2024 लागू होंगे नवीन आपराधिक कानून , नये कानूनों के संबंध में बुरहानपुर पुलिस के विवेचना अधिकारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण,भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के बारे में दिया जा रहा विस्तृत ज्ञान।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!