20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
धरना / प्रदर्शन/ रैली बुरहानपुर जिला भोपाल मध्यप्रदेश शैक्षणिक

भोपाल में अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा का महासम्मेलन संपन्न, हजारों की संख्या एकत्रित हुए शिक्षक, शिक्षको के श्राप से बचे शिवराज।


अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन एनसीसी ग्राउंड भोपाल में संपन्न हुआ जिसमें जिला बुरहानपुर के आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष भानुदास भंगाले के नेतृत्व में जिले के सैकडो शिक्षको ने भाग लिया।
सम्मेलन मे शिक्षक संवर्ग द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कई सवाल पूछे जिसमें कहां गया कि आप आदिवासी विकास के शिक्षकों को क्रमोन्नती दे रहे हो किंतु शिक्षा विभाग के शिक्षको को नही, आप शिक्षा विभाग के अमृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दे रहे हैं किंतु आदिवासी विकास के मृत शिक्षकों के परिजनों को नहीं वर्तमान सरकार द्वारा हमे बहुत कुछ दिया है माना किन्तु हमारा शौहर भी आपही ने किया है।


आप कई बार कह चुके हो कि प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को ₹500 प्रति माह मानदेय प्राप्त होता था हमने बहुत कुछ दिया है हां आपने दीया है।
जिन्होंने हमें प्रतिमाह ₹500 दिया था वे आज हमारे श्राप से किस स्थिति मे है आपसे छिपा नही है,आपसे अनुरोध है कि आप गुरुजनों के श्राप से बच्चे और शीघ्र हमारी वरिष्ठता का लाभ प्रदान करने का आदेश जारी करें।
सम्मेलन में मुख्य रूप से संतोष निंभोरे प्रमोद पवार जफर बेग के साथ जिले के सैकडो शिक्षको ने उपस्थित होकर सरकार की नितियो का विरोध किया।
उक्त जानकारी सचिव संतोष निंभोर द्वारा दी गई

Related posts

बुरहानपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में की गई रात्रि कॉम्बिंग गश्त ,रात भर चली कांबिंग गश्त में पुलिस टीमों द्वारा 03 स्थाई वारंट, 56 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। साथ ही थाना क्षेत्रों के 94 गुंडे एवं 56 निगरानी बदमाशो की चैकिंग की गई।

Public Look 24 Team

हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी विशेष परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

Public Look 24 Team

सीमा शर्मा एडीपीओ को गृहमंत्री श्री अमित शाह के द्वारा पंडित गोविंद वल्‍लभ पंत पुरस्‍कार प्रदान किया गया

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!