29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश मनोरंजन संगठन/ समिति/ संघ समाज संगठन सम्मान/ पुरस्कार

बुरहानपुर जिले में मारवाड़ी युवा मंच के डांडिया रास का भव्य आयोजन


बुरहानपुर – अ. भा. मारवाड़ी युवा मंच बुरहानपुर के तत्वाधान में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर संभागीय स्तरीय डांडिया रास का भव्य आयोजन श्री कृष्ण मंगल परिसर में सम्पन्न हुआ l प्रवक्ता रामकुमार अग्रवाल ने बताया की डांडिया रास कार्यक्रम में शहर की 11 गरबा टीमो के अलावा लालमाटी की टीम ने भी सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई l सभी गरबा ग्रुपों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया l संस्थापक अध्यक्ष कमलनयन लाठ ने बताया की निर्णायक अनामिका बोरोले , किरण रायकवार , किरण पटेल द्वारा प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार घोषित किये गये l पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता एवं लक्षमण मित्तल ने बताया की प्रथम पुरस्कार शाह एन शाह ग्रुप 21000 ,द्वितीय पुरस्कार श्रीनाथ गरबा मंडल एवं मा शाकम्भरी गरबा मंडल को 15 – 15 हजार की नगद राशी एवं तृतीय पुरस्कार मेट्रो डांस क्लास एवं जय माँ आशा देवी मंडल लालमाटी को 11 -11 हजार की नगर राशी एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये साथ ही सम्पूर्ण गरबा रास कार्यक्रम के अंतर्गत बेस्ट मेल का अवार्ड कान्हा पाटिल लालमाटी एवं बेस्ट फिमेल कनिष्का शाह 2100 – 2100 की राशी एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानीत किया गया l
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित डांडिया रास आयोजन के अंतर्गत पुरस्कार प्राप्त टीमो के अलावा बाकि समस्त टीमो को 1500- 1500 की राशी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अ. भा.मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष विशाल सेठिया के करकमलो से सम्पन्न हुआ एवं विजेताओ को आपके करकमलो से अवार्ड वितरित किये गये l इस अवसर पर प्रमोद भंडारी , प्रदीप कसेरा , पुनीत पुजारी , गोविदं देवड़ा , दीलिप कासलीवाल , गौरव गंगवाल , आकाश अग्रवाल , संदीप पारीख , गौरव अग्रवाल, परमेश्वर शर्मा , नरेन्द्र देशमुख उपस्थित थे l

Related posts

बुरहानपुर जिले में नविन प्रशिक्षणार्थी पटवारीयो ने किया योग प्राणायाम का अभ्यास

Public Look 24 Team

अकोला से इंदौर तक ब्रॉडगेज के कार्य में तेजी

Public Look 24 Team

एआईएमसी ग्रुप के सदस्यों ने ईद के दिन बुजुर्गों से मुलाकात की और बीमारों की अयादत की

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!