20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश समाज संगठन

बुरहानपुर जिले में विप्र नारी संस्था का हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न , हल्दी कुमकुम में पौधें बांटे, गेम्स भी खेले

  • राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शर्मा बोली हर क्षेत्र में विप्र नारियों का योगदान
    बुरहानपुर। विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था ने मकर संक्रांति के अवसर पर हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम किया। जिसमें शहर की 100 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। करीब 4 घंटे चले कार्यक्रम में पति की लंबी उम्र के साथ उपहार स्वरूप पौधों का वितरण किया। इसी के साथ कई गेम्स खेलकर एंजॉय किया।
    विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शर्मा ने कहा कि हमारी नारियां हर क्षेत्र में सक्रियता के साथ योगदान दे रही हैं। हम सामाजिक, धार्मिक और शहर के अहम मुद्दों को समय-समय पर उठाकर अपनी भूमिका निर्वहन कर रही है। जल्द ही हम किल्लर हाइवे को लेकर ज्ञापन देंगे।

महिलाओं ने खेले गेम्स जीते पुरस्कार

विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था की मीडिया प्रभारी नूतन दुबे ने बताया कि 4 घंटे चले कार्यक्रम में उपहार स्वरूप पौधों का वितरण किया ताकि पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा सकें। वीणा सांगलिकर ने विभिन्न प्रकार के मनोरंजन वाले गेम्स खिलवाए। जिसमें जीतने वाली महिलाओं को पुरस्कार भी बांटे गए। इस मौके पर मंच पर अतिथि अतुला शेंडे, ब्रजलता शर्मा, विभा शर्मा, करुणा भट्ट, पायल अवस्थी मौजूद थी।

रंगबिरंगी पतंगों से सजाया कार्यक्रम स्थल

राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शर्मा ने बताया विप्र नारी के हल्दी कुमकुम का ये दूसरा साल था। महिलाएं तिरंगे रंग की साड़ियां पहने हुई थी। संचालन डॉ. सविता मिश्रा और शुभदा परचुरे ने किया। इस मौके पर अनुपमा दीक्षित, सविता मिश्रा, पुष्पा चोबे, अमिता शुक्ला, विना सांगलिकर, शुभदा परचुरे, संध्या भाले, राखी मिश्रा, राधा दीक्षित, दुर्गा दीक्षित, सीमा चोबे,आदि मौजूद थे

Related posts

बुरहानपुर जिले के प्रतापपुरा में बंद पडे खंडहर मकान में संदिग्ध अवस्था में मिला बालिका शव, दो दिनों से अपने घर से खेलते हुए लापता थी बालिका, हत्या की आशंका, पुलिस जाँच में जुटी

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में गधे पर पर बैठकर नामांकन भरने निर्वाचन कार्यालय पहुँचे प्रत्याशी

Public Look 24 Team

विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन।    

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!