25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार विधानसभा चुनाव 2023-24

हर्षवर्धन नंदकुमार सिंह चौहान ने किया तूफानी जनसंपर्क, हर जगह मिल रहा है भारी जन-समर्थन

बुरहानपुर। दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान बुरहानपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ने के साथ ही जनसंपर्क के दौरान भारी जनसमर्थन उमड़ रहा है। सोमवार को बुरहानपुर विधानसभा के ग्राम इच्छापुर, वारोली भोटा में निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन नंदकुमार सिंह चौहान ने तूफानी जनसंपर्क किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपने युवा नेता हर्षवर्धन का पुष्पमाला पहनाकर आरती उतारी।


जनसंपर्क के दौरान हर्षवर्धन ने कहा पूज्य पिताजी स्व. नंदू भैया ने क्षेत्र के विकास के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया है। उनके रुके हुए कार्यों को मैं तीव्रगति से आगे बडाऊंगा। आज मुझे आपके आशीर्वाद की जरुरत है। हर्षवर्धन ने अपील की कि आने वाली 17 नवम्बर को चुनाव चिन्ह ट्रक पर मोहर लगाकर प्रचंड बहुमत से विजयी बनाईये। इस दौरान युवराज महाजन, युवा नेता विनोद चौधरी, सुभाष कोल्ही, रघुनाथ चौधरी, दीपक चौधरी, विजय सपकाले सहित सैकड़ो लोग जनसंपर्क में मौजूद रहे।


आज यहाँ होंगा जनसंपर्क
निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन नंदकुमार सिंह चौहान मंगलवार 7 नवम्बर को प्रात: 9 बजे नेहरु नगर से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे। 10 बजे महाजना पेठ, 11.30 बजे तिलक वार्ड, 12.30 बजे शाह बाज़ार, 1 बजे डॉ. अम्बेडकर वार्ड, 2 बजे चाचा फकीरचंद वार्ड में जनसंपर्क किया जायेंगा। इसके बाद सायं 5 बजे सिलमपुरा बुलेट शोरुम से मिलिंद नगर, प्रतापपुरा, सायं 6 बजे महर्षि दयानंद वार्ड, रात्रि 7.30 बजे शिकारपुरा होते हुए पानी की टंकी के पास जनसंपर्क अभियान का समापन किया जाएंगा।

Related posts

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के भोपाल कार्यक्रम में जिला बुरहानपुर के हजारों कर्मचारियों ने लिया हिस्सा  

Public Look 24 Team

संगठन में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि होता है – कामले मण्डलम, बूथ और सेक्टर प्रदेश सह प्रभारी ने बैठक लेकर दिए दिशा निर्देश

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र में जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर शराब पीने के लिए पैसे मांगने न देने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर उस्तरे से चोट पहुंचाने वाले आरोपी को विशेष न्यायालय (एससी/एसटी एक्ट) ने दिया 07 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!