29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश महाराष्ट्र संगठन/ समिति/ संघ समाज संगठन सम्मान/ पुरस्कार

मराठा सेवा संघ बुरहानपुर द्वारा आयोजित हुआ मेधावी विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह, राष्ट्रीय मराठा सेवा संघ के कार्यक्रम में उच्च अधिकारी उद्योगपति जनप्रतिनिधियों ने किया मार्गदर्शन

बुरहानपुर – शिवाजी महाराज के 350 वे राज्याभिषेक महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय मराठा सेवा संघ बुरहानपुर द्वारा आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में पधारे अतिथियों ने उपस्थित समाजजनों का मार्गदर्शन कर विद्यार्थियों के अपने भविष्य निर्माण को लेकर अपने-अपने अनुभव सुनाए कार्यक्रम की शुरुआत माता जिजाऊ एवं शिवाजी महाराज के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन शिवाजी राजे जाधव अशोक महाराज मोरे मराठा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामजी पवार श्यामसुंदर गायकवाड द्वारा किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंडवा जिले के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि जिले में लगभग डेढ़ लाख मराठा लोग रहते हैं अधिकांश गांव में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित हुई है हमें समाज के कमजोर विद्यार्थियों के लिए मदद का हाथ बढ़ाना चाहिए उन्होंने अपना उद्बोधन में कहा कि जो बच्चे पढ़ाई में होशियार है और आगे पढ़ना चाहते हैं उनके मां-बाप के आर्थिक हालत कमजोर है वह संगठन के लोगों से संपर्क करें हम उनको मदद करने को तैयार रहेंगे उन्होंने सभी मेधावी विद्यार्थियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को उनकी सफलता पर धन्यवाद देते हुए समाज प्रबोधन के कार्यक्रम निरंतर करने की बात कही बाल आयोग के कैबिनेट मंत्री द्रविड़ मोरे ने कहा कि अपने बच्चों से अधिक अपेक्षा नहीं करना चाहिए मां-बाप घर की देहरी पर ही पूछते हैं पेपर कैसा गया कितने प्रतिशत मार्क आए बच्चों को डिप्रेशन से बचाना है इसमें मां-बाप की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है भोपाल से पधारे कमिश्नर ज्ञानेश्वर बी पाटील ने विद्यार्थियों को अपना ज्ञान जिस विषय में भी हो उसे अपने आसपास के परिसर में कैसे लागू किया जाए इस पर ध्यान देने की बात कहीं उन्होंने कहा कि विषय भले अलग हो विज्ञान राजनीति रसायन शास्त्र यह सभी आपस में कहीं ना कहीं जुड़े हैं इनका उपयोग हम अपने आसपास कैसे कर सकते हैं इस पर अपना फोकस करना चाहिए जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख ने उपस्थित विद्यार्थियों के सवालों के जवाब मंच से दिए उन्होंने अपने लक्ष्य को केंद्रित करने के लिए गुरुजनों उस फील्ड के उच्च पदों पर आसीन व्यक्तियों से राय शुमारी करने व मार्गदर्शन सलाह लेने की बात कही करियर चुनने में यह काफी मददगार है एकल नाटक प्रयोग मे प्रसिद्ध गौरी अशोक थोरात ने सभी से लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ आत्मरक्षा के गुण भी सीखना चाहिए स्वाति ताई काशीद इंदौर ने युवा पीढ़ी को मराठा समाज के इतिहास से रूबरू होने की बात कही उन्होंने कहा कि हमें युवाओं को इतिहास बताना चाहिए जलगांव जामोद के विधायक संजय भाऊ कुटे खामगांव विधायक आकाश फुंडकर प्राध्यापक डी डी बछओ जलगांव आर एस पाटिल इंदौर इंद्रसेन देशमुख आदि ने भी संबोधित किया विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया आभार मराठा सेवा संघ के सुनील महाजन ने व्यक्त किया

Related posts

बुरहानपुर में संपन्न हुआ तीन दिवसीय 31 वा राष्ट्रीय फिकही सेमिनार, समापन पर सर्वजनिक सभा का आयोजन हुआ। देशभर के मुफ्तियान और उलेमाओं ने शिरकत करके विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर मंथन करके गाइडलाइन जारी की

Public Look 24 Team

अवयस्‍क बालिका के साथ दुष्‍कृत्‍य करने वाले आरोपी को हुआ आजीवन कारावास।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में रोजगार मेला संपन्न, 204 युवक-युवतियों का प्राथमिक स्तर पर हुआ चयन कलेक्टर ने किया विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!