27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला भाजपा मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार विधानसभा चुनाव 2023-24

निर्दलीय उम्मीदवार हर्षवर्धन सिंह चौहान के पक्ष में भाजपा के सैकडों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दिये इस्तीफे

बुरहानपुर – जिले में भाजपा में विरोध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है भाजपा के नेता और कार्यकर्ता प्रत्याशी चयन को लेकर नाराज चल रहे हैं इसी क्रम में गुरुवार से कार्यकर्ताओं और नेताओं के द्वारा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने का सिलसिला जारी है ।दरअसल विधानसभा चुनाव में भाजपा के पूर्व सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान को टिकट दिया जाना था परंतु अंतिम समय में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस को टिकट दिया गया

इसको लेकर क्षेत्र के भाजपा नेता और कार्यकर्ता पार्टी के इस फैसले से नाराज हैं और त्यागपत्र देकर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं इसी कड़ी में भाजपा कार्यकर्ता गुरुवार से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं शुक्रवार की दोपहर भी पचास से अधिक कार्यकर्ता और नेता रैली के रूप में भाजपा कार्यालय पहुंचे यहां उन्होंने हर्षवर्धन सिंह चौहान और मनोज तारवाला की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष मनोज लध्वे को अपने त्यागपत्र दिए यहां जिला अध्यक्ष ने नाराज कार्यकर्ताओं से कहा कि वह यह त्यागपत्र और आपकी भावनाएं प्रदेश कार्यालय को भेज रहे हैं इस अवसर पर नाराज कार्यकर्ता और नेताओं ने अटल स्मृति स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर माथा भी टेका। उधर हर्षवर्धन सिंह चौहान को टिकट नहीं मिलने से वह भी पार्टी से नाराज हैं तथा प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र देकर निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में उतरे हैं जिसके चलते भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई है। वही कांग्रेस अभी इस मामले में खामोश है जबकि बगावत वहां भी हुई है।

Related posts

खसरा रोग से बचाव के लिए टीका लगवाना जरूरी,खसरा रोग देवीय प्रकोप नहीं है, बच्चों को गंभीर जानलेवा वायरस की है बीमारी

Public Look 24 Team

नेशनल लोक अदालत 13 मई कोजिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती श्रीवास्तव ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Public Look 24 Team

जागरूकता अभियान अंतर्गत हुआ रन फॉर वोट ‘‘मैराथन दौड़़‘‘ का आयोजन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!