27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ

भागवत कथा का अंतिम दिवस-भगवान की शरण ले ले तो किसी प्रकार का दुख नही रहता- शास्त्री चिंतन प्रियदासजी ।

बुरहानपुर के सीलमपुर स्थित स्वामीनारायण मंदिर में श्रावण मास के कथा की समाप्ति के अंतिम दिन व्यास पीठ पर विराजित शास्त्री चिंतन प्रिया दास जी ने कहा कि बह्मा ,विष्णु, महेश परतत्व के बहुत स्वरूप होते है,
किसी भी भगवान को नमनन करो तो परतत्व देव तक आपका नमन पहुच जाता है, यही ही नही किसी हरिभक्त को भी नमन कर लिया जाय तो वह भी हमारे ईस्ट परतत्व को पहुच जाता हैं,नेमिश्रन्य वह क्षेत्र है जहां मन स्थिर हो जाये,भगवान में लीन हो जाये वही यह क्षेत्र हमारा स्वामिनारायण मंदिर है
जीवन को सुधारने के लिए धर्म अनिवार्य है ,इसके दो रूप है लौकिक और परधर्म ,
लौकिक केवल हमारे कर्तव्यों के अंतर्गत आता है ,और परधर्म हमारा मोक्ष को साध्य कर देता है,लौकिक धर्म गौण है किंतु परधर्म अनिवार्य है,इस जन्म को सुधारने के लिए परधर्म को अपना लो,गुरु का अर्थ बताते हुए कहा कि गुरु अंधकार दूर कराने वाले का नाम ही गुरु है।

वही अंतिम दिन की कथा की समाप्ति के अवसर पर मंदिर के पार्षदवर्य दिनेश भगत की उपस्थिति में सभी हरि भक्तों ने व्यासपीठ पर विराजित चिंतनप्रियदास जी का पुष्प माला से और शाल श्रीफल से सम्मान किया और आशीर्वाद लिया तथा सभी ने भगवान लक्ष्मी नारायण देव से प्रार्थना की कि व्यास पीठ पर विराजित नन्हे शास्त्री चिंतनप्रियदास जी इसी तरह कथा करते रहे और हम बुरहानपुर वासियो को कथा श्रवण का लाभ देते रहे मंदिर के मीडिया प्रभारी गोपाल देवकर ने बताया कि वही मंदिर के वरिष्ठ ट्रस्टी सोमेश्वर मर्चेंट ने आरती पूजन कर आशीर्वाद ग्रहण किया इस अवसर पर मंदिर की ट्रस्टी नतंवर भगत, सेवक दास शाह, अशोक जी शाह, नितिन शाह ,रामकिसन शाह,भक्ति महिला मंडल की मृदुला शाह ,शारदा बेन शाह ,मीना दलाल आदि बहने भी मौजूद रही।

Related posts

अतिथि शिक्षकों के लिए खुश खबर- मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों का मानदेय दोगुना तक बढ़ा, आदेश जारी , देखिये आदेश

Public Look 24 Team

दहेज प्रताडि़त महिला द्वारा आत्महत्या के लिये जिम्मेदार आरोपी पति को हुआ 7 वर्ष का कारावास

Public Look 24 Team

अपराधों की जांच प्रक्रिया में तेजी और पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने के लिये 1 जुलाई से लागू हो रहे नए आपराधिक कानून के लिए बुरहानपुर पुलिस है पूरी तरह तैयार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!