21.7 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
खंडवा मध्यप्रदेश व्यक्तित्व संगठन/ समिति/ संघ

खंडवा हॉकी के भीष्म पितामह को किया यादखास जंयती पर रोज़ा इफ्तार


खंडवा । शासकीय सेवा में रहकर मानव सेवा को समर्पित एक व्यक्तित्व सेवा निवृत्त सीआईडी एस आई रहे स्वर्गीय मुश्ताक मोहम्मद कुरैशी आमजन के दिलों में सदैव यादगार रहेंगे । जानकारी देते हुए हाज़ी मिरताज मोहम्मद कुरैशी ने बताया कि मुश्ताक मोहम्मद कुरैशी की बरसी पर एम एम क्यू जीम में हुई बैठक में खिराजे अकीदत पेश की गई। वक्ताओं ने कहा कि कुरैशी का व्यक्तित्व बहुआयामी था।
सामाजिक स्तर पर शिक्षित करने पर उनका विशेष ध्यान रहता था। गरीब और बेसहारा लड़कियों की शिक्षा में मदद के लिए वे हमेशा आगे रहते थे। खेल से भी उन्हें बहुत लगाव थ। हॉकी मध्यप्रदेश पुलिस टीम के गोल किपर रहे । खंडवा कलेक्ट्रेट एवं खंडवा हॉकी के भी गोलकीपर रहकर मध्यप्रदेश में तमाम हॉकी टूर्नामेंट से उनके प्रगाढ़ थे। बैठक की अध्यक्षता आई एम कुरैशी और संचालन यशपाल सिंह ने किया। आज उनकी जंयती पर आई एम कुरैशी नेपानगर व्दारा जरूरतमंदों को खाना एवं रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया । उनके तीनों पुत्र एम एम कुरैशी आई एम कुरैशी एम एस कुरैशी का खंडवा सहित नेपानगर में शिक्षा विशेष योगदान रहा । एम खालिक कुरैशी , वशीम कुरैशी फहीम कुरैशी बकार कुरैशी अजहर खान मजहर खान सज्जाद खान औवेश कुरैशी सलीम सिद्दीकी, कुंवर अनीस मुईद अख्तर खान, हस्सान खान , जहीरउद्दीन सिद्दीकी हाजी मोईनुद्दीन, नजीर खान अतिब खान इमरान खान आदि ने खिराजे अकीदत पेश की।

Related posts

आज दोपहर 12 बजे से लग जाएगी मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव आचार संहिता, बज गया चुनावी बिगुल

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला पुलिस अधीक्षक ने फरार वन अतिक्रमणकारी आरोपी मन्नू पिता रामा भील की गिरफ्तारी पर किया 50 हज़ार रूपये का ईनाम घोषित।

Public Look 24 Team

बोरीबुजुर्ग स्थित आदिवासी कन्या आश्रम की बालिकाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!