29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश सोशल सर्विसेस स्पेशल/ विशेष

बुरहानपुर जिले में दिव्यांगजनो को 3 मोट्रेट ट्राई साइकिल, 10 ट्राई साइकिल, 10 बैसाख, 4 सुगम केन, 2 स्मार्ट फोन, 3 हैंड स्टिक, 4 व्हील चेयर सहित कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण किये वितरित

बुरहानपुर-भारत सरकार की एडिप योजना के तहत एवं
जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार आज सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग बुरहानपुर द्वारा जिले के चिन्हित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण करने के उद्देश्य से नेपानगर ऑडिटोरियम में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है। उन्होंने योजनाओं का आगे आकर लाभ लेने की बात कही। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों को समय-समय पर योजनाओं का लाभ मिले यह भी सुनिश्चित किया जाये। सांसद पाटिल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग के लिए सतत् रूप से कार्य कर रही है। शिविर में सांसद पाटील ने दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण वितरित किये। कार्यक्रम में 3 मोट्रेट ट्राई साइकिल, 10 ट्राई साइकिल, 10 बैसाख, 4 सुगम केन, 2 स्मार्ट फोन, 3 हैंड स्टिक, 4 व्हील चेयर, इस प्रकार कुल 48 उपकरण प्रदाय किये।


इस अवसर पर नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू ने कहा कि, सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलम्बी व सशक्त बनाने का यह एक प्रयास है। सामाजिक न्याय विभाग उपसंचालक दुर्गेश दुबे ने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। एलिम्को टीम से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि उनके उत्पादन केन्द्र के माध्यम से दिव्यांगजनों के आधुनिक सुविधा युक्त सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण प्रदेश सहित देश में किया जा रहा है।
शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्काे सहित जनप्रतिनिधिगण, नेपानगर एसडीएम अजमेर सिंह गौड, नगर परिषद सीएमओ धीरेंद्र सिकरवार सहित गणमान्य नागरिकगण व हितग्राहीगण उपस्थित रहे.

Related posts

श्री अनिरूद्ध बापूजी के जन्मोत्सव पर चापोरा में सद्गुरु तारक मंत्रों का हुआ जाप

Public Look 24 Team

जीवन का सबसे बड़ा मूल मंत्र यही है की परिस्थितियों को नहीं मन की स्थिति को बदलने का प्रयास करना चाहिये.”………

Public Look 24 Team

शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में संत शिरोमणि श्री रविदास जी के जीवन पर आधारित चित्रकला, निबंध, भाषण एवं गायन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!