23.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में बसों में यात्रियों की सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाएं रोकने उद्देश्य से की जा रही है बसों की चैकिंग/चालानी कार्यवाही

बुरहानपुर-पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा परिवहन एवं राजस्व विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग विशेषकर बसों की चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है। चैकिंग के तहत बसों के रजिस्ट्रेशन, परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस , ड्राइवर लाइसेंस आदि डॉक्यूमेंट्स चैक किए जा रहे है। सुबह 10 बजे शुरू हुई कार्यवाही में बस स्टैंड पर करीबन 40 बसों को चैक किया गया। चैकिंग टीम द्वारा बस संचालकों को बस में इमरजेंसी एक्जिट विंडो दुरुस्त रखने , ड्राइवर द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म धारण करने, बसों को निर्धारित स्थान पर पार्क करने, बस के अंदर फर्स्ट एड बॉक्स, फायर एक्सटिंग्विशर आदि जरूरी सामान रखने साथ ही बसों में किराया सूची लगाने एवं निर्धारित किराए से अधिक किराया वसूल न करने, यातायात नियमों का पालन करने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए। कार्यवाही के तहत ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहनों पर यातायात विभाग के इंटरसेप्टर वेहिकल से चालानी कार्यवाही की जा रही है साथ ही ओवर लोडिंग वाहनों सहित जिन वाहनों में दस्तावेज अधूरे पाए गए उन पर चालानी कार्यवाही की जा रही है।

यातायात विभाग के साथ- साथ सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा स्कूल बसों, यात्री बसों की चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है। यह कार्यवाही आगे भी सतत जारी रहेगी। शहर में चैकिंग की कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, एसडीएम श्री भगीरथ वाखला, एआरटीओ श्री केपी शर्मा, तहसीलदार श्री रामलाल पगारे सहित पुलिस एवं यातायात विभाग की टीम मौजूद रही।

Related posts

नगर परिषद् शाहपुर निरंतर पॉलीथिन जप्ती के साथ चालानी कार्यवाही की जा रही है

Public Look 24 Team

नाबालिक को बहला-फुसलाकर ले जाने व उसके साथ गलत काम करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दिया 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदंड

Public Look 24 Team

बुरहानपुर कलेक्टर ने डबल लॉक केन्द्रों एवं सहकारी समितियों का किया आकस्मिक निरीक्षण ,अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!