27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
कांग्रेस बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में कांग्रेस ने नीट परीक्षा घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा, परीक्षा रद्द करने और शिक्षा मंत्री के इस्तीफा की मांग

बुरहानपुर। कांग्रेस कमेटी ने नीट परीक्षा में हुए धांधली अनियमित और भ्रष्टाचार के विरोध में आज एसडीएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा ।कांग्रेस ने ज्ञापन में मांग की है की नीट परीक्षा 2024 को निरस्त किया जाए और दोबारा परीक्षा आयोजित की जाए साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे ।कांग्रेस ने कहा कि इस पूरे घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में की जानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। कांग्रेस ने कहा की नीट घोटाला देश का शिक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा घोटाला है और भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के संरक्षण में यह सारा खेल चल रहा है।

देश में पेपर लीक जैसी ज्यादातर घटना भाजपा शासित राज्यों में हुई है इससे साफ जाहिर है कि छात्रों के भविष्य को लेकर सरकारी लापरवाही वाला रवैया अपना रही है और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। मध्य प्रदेश में व्यापम डीमेट और पटवारी भर्ती परीक्षा और नर्सिंग घोटाले जैसे बड़े उदाहरण सामने है फिर भी भाजपा सरकारों की तरफ से इन्हें रोकने के कोई प्रयास नहीं किए गए ।कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि इस मुद्दे पर देश के प्रधानमंत्री देश को जवाब दे। कांग्रेस पार्टी देश के युवाओं और छात्रों के हित की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ेगी।


ज्ञापन के दौरान बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रिंकुटाक पूर्व विधायक हमीद काजी पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह अजय रघुवंशी पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष संजय चौकसे महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरिता भगत सलीम कॉटन वाला कैलाश यावतकर अकिल आलिया अहफ़ाज़ मीर शाहिद बंदा हाफिज मंसूरी गुलाम मुस्तफा इकराम अंसारी मीनाक्षी महाजन डॉक्टर तारिक आसिफ उद्दीन शेख कांग्रेस प्रवक्ता शेख रुस्तम,निखिल खंडेलवाल , विनय शाह,आशीष भगत रियाज उल हक अंसारी, अरुण जोशी साजिद अंसारी अफजल शेख सोहराब कुरैशी डां फिरोज बेग शहजाद नूर जुबेर अंसारी असलम खान संतोष साने,शाहिद अंसारी शौकतउल्लाह जाकिर अंसारी सहित कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

शासकीय उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिर पुरा में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया

Public Look 24 Team

लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को दिया जा रहा चुनावी प्रशिक्षण, प्रशिक्षण के दूसरे दिन जिला बल,एस.ए.एफ , होमगार्ड के कुल 254 अधिकारी कर्मचारी हुए प्रशिक्षण में शामिल।

Public Look 24 Team

त्याग और बलिदान का त्यौहार ईद उल जुहा की नमाज सम्पन्न, ईद की नमाज स्थानीय ईदगाह सहित शहर की सभी मस्जिदों में परम्परागत तरीके से अदा की गई ।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!