25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में जिलाबदर आरोपी समीर उर्फ रोमियों को शिकारपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार। जिलाबदर आदेश का उल्लंघन कर क्षेत्र में घूमते पाए गए आदतन अपराधी पर की गई कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव निर्विघ्न शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु
सभी थाना क्षेत्रों में गुण्डा, निगरानी बदमाशों एवं जिलाबदर बदमाशों की लगातार चैकिंग की जा रही है। उन पर प्रतिबंधात्मक तथा अन्य कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटील के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शिकारपुरा कमल सिंह पवार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक हेमेन्द्र चौहान, प्रआर. सचिन मिश्रा तथा आर. गणेश तंवर द्वारा वर्ष 2023 के जिलाबदर आरोपी समीर उर्फ रोमियों को सौ खोली शिकारपुरा क्षेत्र से दिनांक 03/05/24 को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। आरोपी समीर उर्फ रोमियों वर्ष 2020 से लगातार अपराध करता चला आ रहा है। इसके विरूद्ध 08 अपराध पंजीबद्ध है। जिसमें बलवा, अवैध हथियार रखने, मारपीट, लड़ाई झगड़ा जैसे गंभीर अपराध है। आरोपी पर समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी परंतु आरोपी की आपराधिक गतिविधियों में नियंत्रण नही होने के कारण आरोपी को श्रीमान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बुरहानपुर द्वारा दिनांक 17/10/2023 को एक वर्ष की कालावधि के लिये जिला बुरहानपुर एवं उसे लगे सीमावर्ती जिलों खण्डवा, खरगोन, हरदा, बड़वानी जिलों की सीमा से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश पारित किया गया था जिसका उल्लंघन करने पर शिकारपुरा थाने के निगरानी बदमाश आरोपी समीर उर्फ रोमियो पिता शेख सलीम उम्र 24 साल निवासी पठानों मस्जिद के पास बुरहानपुर को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 14 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनिमय के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Related posts

बुरहानपुर जिले में कहाँ हुई युवक की हत्या? पुलिस ने किया हत्या का खुलासा- हत्या के मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Public Look 24 Team

पत्रकारों को अब पहले से कम दर पर मिलेगी स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा सुविधा, ऑनलाइन आवेदन 25 सितंबर तक जमा कराएं

Public Look 24 Team

बुरहानपुर शहर में 45 करोड़ की लागत से बनेंगी सीएम राईज स्कूल-अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!