21.7 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ समस्याएँ/ समाधान

बुरहानपुर जिले में गायत्री संस्कार ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है लव मैरिज करवाने का गोरखधंधा, विवाह का प्रमाण पत्र बधाई पत्र के नाम से दिया जा रहा है, विरोध में गायत्री परिवार द्वारा दिया गया ज्ञापन

बुरहानपुर/ अपनी असामाजिक, अप्रामाणिक गतिविधियों के कारण वर्ष 2015 में गायत्री शक्तिपीठ शिकारपुरा थाने के पास से गायत्री परिवार द्वारा निष्कासित परिव्राजक सूर्यभान सिंह पटेल बिहारी द्वारा गायत्री परिवार के प्रतीक चिन्हों का उपयोग करते हुए संस्था के नाम से मिलता जुलता ट्रस्ट गायत्री संस्कार ट्रस्ट रेणुका मंदिर के पास बनाकर यहां से लव मैरिज करवाने का गोरखधंधा विवाह संस्कार के नाम से चलाया जा रहा है एवं विवाह का प्रमाण पत्र बधाई पत्र के नाम से दिया जाता है जिसकी मोटी रकम भी वसूल की जाती है जो कि गैरकानूनी है। संबंधित व्यक्ति तथा ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इस कार्य से गायत्री परिवार बदनाम हो रहा है। इसके विरोध में गायत्री परिवार द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय के नाम एक ज्ञापन गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा अपर कलेक्टर श्री अशोक जाधव को देकर संबंधित व ट्रस्ट के इस कार्य के विरुद्ध करवाई करने की मांग गायत्री परिवार द्वारा की गई। गायत्री परिवार के जिला प्रमुख बसंत मोंढे ने बताया कि कोर्ट के बाद केवल आर्य समाज को ही लव मैरिज करवाने का कानूनी अधिकार प्राप्त है किंतु सूर्यभान सिंह द्वारा गैर कानूनी तरीके से लव मैरिज विवाह संस्कार के नाम से बिना माता पिता या परिवार की सूचना के करवाता है। श्री मोंढे ने बताया कि आए दिन उसके इस कृत्य से पीड़ित परिवार गायत्री शक्तिपीठ पर आकर गायत्री परिवार से अपनी शिकायत दर्ज करवाते हैं। इस अवसर पर गायत्री परिवार ट्रस्ट बुरहानपुर के सभी ट्रस्टी व परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे।

Related posts

बुरहानपुर से म.प्र. महाराष्ट्र सीमा लोनी तक मार्ग का 100 करोड़ की लागत से होगा उन्नयन, वर्तमान में 2.29 करोड़ की लागत से होगी मरम्मत-अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team

महाजनसंपर्क अभियान से होगा भाजपा का चुनावी शंखनाद,घर-घर जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताएंगे पार्टी कार्यकर्ता

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश में 3 विधायक भाजपा में शामिल, छोड़ा सपा,बसपा का साथ

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!