29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
Image default
अधिकारी/कर्मचारी संगठन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ सोशल सर्विसेस

बुरहानपुर जिले में मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की 26 सुत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन:कर्मचारी 17 अक्टूबर को भोपाल में देंगे प्रदेशव्यापी धरना

बुरहानपुर- मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों के 26 सुत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय ज्ञापन जिला बुरहानपुर में मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान को राष्ट्रीय कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप इंगले एवं मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय चौधरी जिला अध्यक्ष सुरेश पवार के नेतृत्व में सौपा| वही 17 अक्टूबर को प्रदेश भर के कर्मचारी भोपाल में प्रदेश व्यापी धरना दिया जायेगा|

इस अवसर पर दिलीप इंगले एवं संजय चौधरी ने कहा कि प्रत्येक मांग के लिए पूरी ताकत से लड़ेंगे और अपना अधिकार पाकर रहेंगे।

ज्ञापन में प्रमुख मांगे कर्मचारियों की नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधी की गणना कर पुरानी पेंशन जस की तस बहाल किया जाये। 2018 में नविन संवर्ग बना उसमें नियुक्ति के स्थान पर संविलियन शब्द लिखा जाये| लिपीक वर्ग की वेतन विसंगति को दूर कर उनको भी उच्च पद प्रभार की प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाये| स्वास्थ्य विभाग में जनसंख्या के आधार पर उप स्वास्थ्य केन्द्रों का पुनर्गठन किया जाये| पदोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति क्रमोन्नती का लाभ कर्मचारियों को शीघ्र दिया जाये| ज्ञापन का वाचन जिला अध्यक्ष सुरेश पवार ने किया|

कर्मचारी शासन की रीड की हड्डी – जिला अध्यक्ष सुरेश पवार

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पवार ने कहा शासन की योजना के क्रियान्वयन एवम छवि बनाने में कर्मचारियों की महती भूमिका होती है । एक कर्मचारी ही है जो अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाता है । कर्मचारी शासन की रीड की हड्डी है।

इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी दिलीप इंगले, संजय चौधरी, महिला प्रतिनिधि श्रीमती कृष्णा चौहान, मंगला वाघ, अनिल जैसवाल, सुरेश पवार, आसिफ पिंजारी, संजय सिंह गहलोत, शांताराम निंभोरे,सुनील कोटवे, हरीश जोशी, देविदास विश्वकर्मा जय प्रकाश चौधरी, मोहम्मद फहीम,हारून शेख, विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे|

Related posts

भाजपा सांसद की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर बुरहानपुर जिले में कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Public Look 24 Team

एन.डी.पी.एस, पॉस्को, एस.सी/एस.टी एक्ट एवं मेडिको लीगल विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

Public Look 24 Team

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने किया खकनार एवं शाहपुर क्षेत्र का दौरा, । उत्कृष्ट विद्यालय खकनार में निर्माणाधीन कार्य अंतर्गत रसायन, भौतिक एवं जीव विज्ञान की प्रयोगशाला हेतु आवश्यक उपकरण तथा अन्य सामग्री क्रय हेतु प्रस्ताव सीएसआर के तहत तैयार कर प्रस्तुत किया जाने हेतु किया निर्देशित

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!