27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश योग / व्यायाम स्पेशल/ विशेष

बुरहानपुर- जिले में सांसद-विधायक-महापौर सहित जनप्रतिनिधियों ने किया सामुहिक योगाभ्यास

बुरहानपुर। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कृषि उपज मंडी में आयोजित सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम में खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, पूर्व मंत्री व विद्यायक श्रीमती अर्चना चिटनीस,महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल,निगमाध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव,जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल,एसपी श्री देवेन्द्र पाटीदार,जिला अध्यक्ष डॉ मनोज माने,श्री किशोर शाह,श्री मनोज टंडन, श्री आदित्य प्रजापति, एमआईसी चैयरमेन श्री भारत इंगले, श्री नितेश दलाल,श्री राजेश महाजन,श्री अमित नवलखे,भरत मराठे सहित प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी सम्मिलित हुए व योग किया

। सांसद श्री पाटील ने कहा कि भारत योग विद्या की जन्म भूमि है, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य एवं जीवन के समग्र विकास में योग के प्रमाणित प्रभावो के दृष्टिगत हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र में योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनाने का आह्वान किया । संयुक्त राष्ट्र द्वारा इसे मान्य किया गया और तब से प्रत्येक वर्ष विश्व भर में 21 जून का दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।


योग सही जीवन जीने का विज्ञान है। यह जीवन से जुड़े भौतिक, मानसिक भावनात्मक, आत्मिक और आध्यात्मिक सभी पहलुओं पर कार्य करता है। आइये आध्यात्मिक उन्नयन, शारीरिक व मानसिक सशक्तिकरण एवं ऊर्जावान व स्वस्थ भारत के निर्माण हेतु योग को अपने जीवन में अपने जीवन मे अपनाए इसके प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु संकल्पित हो।

Related posts

गेहूं बेचकर घर जा रहे किसान से 50 हजार रुपये नगदी और मोबाइल लूटकर भागे बदमाश, कॉपरेटिव बैंक से किसान पैसे लेकर जा रहा था घर

Public Look 24 Team

निर्भया दिवस पर मप्र टूरिज्म बोर्ड के द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर स्कूल में किया जागरूकता कार्यक्रम

Public Look 24 Team

ममता सरकार के संरक्षण में खुले रूप से राजनैतिक हिंसा व हत्या का खेल चल रहा है – श्री ज्ञानेश्वर पाटिल

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!