29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
ब्रेकिंग न्यूज़ भाजपा भोपाल मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार

मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र: बोले-हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाएं, भाजपा 370 प्लस और भाजपा 400 पार

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारी में है। लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले आज रविवार को झाबुआ में आयोजित जनजातीय सम्मेलन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है। करीब एक लाख से अधिक आदिवासी बंधुओं का संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी ने झाबुआ से प्रदेश को 7550 करोड़ रुपए की 22 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव में आदिवासी वोट बैंक को साधने के लिए खरगोन में आदिवासी जननायक, सूर्यक्रांति टंट्या भील विश्वविद्यालय की भी आधारशिला रखी है।

प्रधानमंत्री ने जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में होती है तो लूट करती है, जब सत्ता से बाहर होती है तो लोगों को लड़वाती है। लूट और फूट, यही कांग्रेस की ऑक्सीजन है। भाजपा अकेले 370 सीट ला रही है। 2023 में कांग्रेस की छुट्टी हुई थी, 2024 में सफाया तय है। प्रधानमंत्री ने कहा, मध्यप्रदेश में विधानसभा के नतीजों से आप पहले ही बता चुके हैं कि लोकसभा के लिए आपका मूड क्या रहने वाला है, इसलिए इस बार विपक्ष के बड़े-बड़े नेता पहले से ही कहने लगे हैं- 2024 में 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ में बनाए गए हेलीपैड के पास सभा स्थल पर पहुंचने के लिए रथ से निकले। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी रथ पर सवार थे। सभा स्थल पर पहुंचने के लिए अस्थाई गैलरी बनाई गई थी। उसी गैलरी से प्रधानमंत्री श्री मोदी जी रथ से निकले और दोनों तरफ बैठी विशाल जनता का अभिवादन कर रहे थे। झाबुआ से ही खरगोन में 170 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले टंट्या मामा

मैं प्रचार करने नहीं मप्र की जनता का आभार मनने आया हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि मोदी लोकसभा प्रचार के लिए नहीं आया है। मोदी तो सेवक के तौर पर ईश्वर रूपी मध्यप्रदेश की की जनता का विधानसभा चुनाव में दिए गए अपार प्यार, आशीर्वाद का आभार मानने आया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं ने अबकी कार चार सौ पार, फिर एक बार मोदी सरकार के नारे लगवाने के बाद कहा कि भाजपा की इस लोकसभा चुनाव में अकेले 370 सीटें आएंगे, लेकिन आएंगी कैसे। इसके लिए मैं आप सभी कार्यकर्ताओं को एक जड़ी-बूटी देता हूं। आपको यहां से जाकर एक ही काम करना है। पिछले तीन चुनाव में आपके यहां पोलिंग बूथ में कमल पर कितने वोट पड़े, वो निकालो। यह लिख लो कि पिछले तीन चुनाव में इस पोलिंग बूथ पर सबसे ज्यादा वोट मिले थे। फिर आप तय करना कि अब जो ज्यादा से ज्यादा वोट बूथ में मिले थे, उसमें इस बार 370 नए वोट जुडऩे चाहिए। यानी पिछले से 370 वोट ज्यादा लाना है।

Related posts

बुरहानपुर जिले में आईटीआई संस्था में प्रवेश हेत ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग 1 मई से हुए प्रारंभ, इलेक्ट्रिशियन, ड्राफटसमेन सिविल, मैकेनिक मोटर व्हीकल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, कोपा, वेल्डर, फिटर इस प्रकार कुल 7 ट्रेड हेतु संस्था में ऑनलाईन होंगे रजिस्ट्रेशन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में किशोर कुमार के जन्मदिवस पर आयोजित किशोर कुमार नाईट में प्रशांत नासेरी और अनुभा खाडीलकर ने बांधा समां, किशोर दा के भूले बिसरे गीत सुनाकर दर्शकों की दाद बटोरी

Public Look 24 Team

सुप्रसिद्ध गायिका कडुबाई खरात के गायन का भोपाल में भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन, देर रात तक भीम- बुध्द गीतों की दी प्रस्तुति

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!