28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश समस्याएँ/ समाधान सोशल सर्विसेस

बुरहानपुर शहर में बढ़ती चोरियों के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया लालबाग थानाक्षेत्र अंतर्गत बैंक कॉलोनी में जनसंवाद।,चोरियों की रोकथाम के बारे में की चर्चा

थाना लालबाग क्षेत्र की बैंक कॉलोनी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसंवाद किया गया। जनसंवाद में उपस्थित लोगों से कॉलोनी व आसपास हो रही चोरियों की रोकथाम हेतु अपने घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने, घर के बाहर रात्री में अधिक लाईट लगाने के संबंध में बताया गया। जागरूकता के संबंध में सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट न करने एव सायबर फ्रॉड से सतर्क रहने के संबंध में जानकारी दी गई।कॉलोनी के लोगों से रात्री गश्त के संबंध में सुझाव लिये गए। उनके द्वारा बताया गया कि रात्रि में पुलिस गश्त में अपनी गाड़ी से सायरन बजाती हुई घूमती है।

उस समय गाड़ी के पीछे एक अन्य मोटर सायकल भी रहे जो रात्री में सायरन की आवाज सुनकर अगर कोई बदमाश व्यक्ति छिपता या भागता है तो वह उसे पकड़ सके। कालोनी के रहवासियों ने रात्री में लाईट कम होने की समस्या भी बताई। जिस कारण भी बदमाशो को फायदा मिलता है। उक्त मिटिंग में अति. पुलिस अधीक्षक निरी. अमितसिंह जादौन, उनि जयपाल राठौर, उनि परसराम पटेल, सउनि कैलाश शर्मा, प्र आर सईद खान, प्रआर पवन शर्मा, आरक्षक दीपांशु पटेल, आर0 कृपाल, आर0 संतोष, आर0 नीरज, आरक्षक अक्षय उपस्थित रहे।

Related posts

मेक्रो विज़न एकेडमी बुरहानपुर के छात्रों ने एक बार फिर स्थापित किया कीर्तिमान

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में फिर नाबालिका को शादी का झांसा देकर जबरदस्‍ती दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी को डीएन के आधार पर 5(1)/6 पॉक्‍सो एक्‍ट अनुकल्पित धारा 376(2)(एन) भादवि में 20 वर्ष का हुआ सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

धूलिया महाराष्ट्र में “मरहूम गरीब धूलयवी की याद में आयोजित सेमिनार व मुशाएरे में बुरहानपुर की शायर ताहिर नक्काश की शिरकत

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!