बुरहानपुर -जिले में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री हर्ष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार ने फूट पेट्रोलिंग कर नगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था की समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नगर भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंध पुख्ता करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं, साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

कलेक्टर एवं एसपी ने आमजन से भी अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो सके।
