27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
उद्घाटन/ विमोचन/ शुभारम्भ नागरिक सुविधाएं बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में बिरोदा और पातोंडा रेलवे अंडर ब्रिज का लोकार्पण, अर्चना चिटनिस ने कहा विकसित भारत की दिशा में अग्रसर होने का प्रतीक


बुरहानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में हमारे बुरहानपुर के रेल्वे स्टेशन के कायाकल्प को हमने अपनी आँखों से देखा है। हम साक्षी है कि विकसित भारत में हमारे बुरहानपुर में भी रेल सुविधाओं में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो रही है और आज एक साथ देशभर में इतनी सारी रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन वास्तव हमारे विकसित भारत की दिशा में अग्रसर होने का प्रतीक हैं।
यह बात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर रेलवे स्टेशन अंतर्गत करीब 7 करोड़ की लागत से निर्मित बिरोदा एवं पातोंडा के लिए निर्मित रेलवे अंडर ब्रिज का लोकार्पण अवसर पर कही। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि आज का दिन रेलवे के विकास और विस्तार की दृष्टि से ऐतिहासिक दिन है। बुरहानपुर वासियों को यह सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री अश्विन वैष्णव का हार्दिक आभार।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में 41 हजार करोड़ की 2 हजार से अधिक रेल परियोजनाओं व 19 हजार करोड़ से अधिक लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का (वर्चुअली) शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसी तारतम्य में बुरहानपुर रेलवे स्टेशन अंतर्गत बिरोदा एवं पातोंडा के 2 रेलवे अंडर ब्रिज का माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम में श्रीमती अर्चना चिटनिस, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज माने, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्काे, पूर्व महापौर अतुल पटेल, दिलीप श्रॉफ, योगेश महाजन, रूद्रेश्वर एंडोले, दीपक महाजन, मनोज महाजन, रूपेश लिहनकर, बाबु पाटिल, आदित्य प्रजापति, देवानंद पाटिल, महेन्द्र इंगले, रामदास पाटिल, विवेक श्रीमाली, आरएस छोले, एसके श्रीवास्तव, आकाश ठाकुर, सीके बिसेन, आशीष वर्मा आदि ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुनकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम के अवसर पर पातोंडा शासकीय स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।

Related posts

बुरहानपुर जिले में रैली, जुलूस, शोभायात्रा, धरना, प्रदर्शन के संबंध में जिला कलेक्टर ने जारी किये प्रतिबंधात्मक आदेश

Public Look 24 Team

ओलम्पियाड प्रतियोगिता के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजितकलेक्टर ने विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित

Public Look 24 Team

आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित को सभी वार्डों में मिल रहा है अपार जन-समर्थन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!