27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव शैक्षणिक

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरोदा में मतदाता जागरूकता हेतु वॉल पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता तथा मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने किया अवलोकन

मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरोदा में मतदाता जागरूकता हेतु वॉल पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता तथा मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित रही। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई मनमोहक व संुदर वॉल पेंटिंग्स एवं रंगोली का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों द्वारा कराये जा रहे नवाचार की सराहना की।

कलेक्टर ने मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पेंटिंग की तथा विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को मतदान की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सृष्टि देशमुख, शिक्षकगण तथा विद्यार्थीगण मौजूद रहे।


इसी श्रृंखला में आज सामाजिक न्याय विभाग तथा नगर पालिक निगम द्वारा दिव्यांग रैली निकाली गई। यह रैली विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी। रैली के माध्यम से मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुए वोट देने का आव्हान किया गया। विदित है कि लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत विधानसभा नेपानगर-179 व बुरहानपुर विधानसभा-180 में 13 मई, 2024 को मतदान संपन्न होना है।

Related posts

तेंदुए का आतंक-  3 ग्रामीणों पर हमला कर किया घायल, हमले में एक ग्रामीण का कान कटा , खेत में काम करने गए चाचा-भतीजे भी हुए घायल, हमले के बाद सूखे कुएं में गिरा तेंदुआ

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 24 मई 2021 का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले के किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के शहजादा आसिफ खान के सुपुत्र निर्देशक तबरेज खान का झी टीव्ही पर मेगा सीरियल मै हूँ साथ तेरे का होगा शुभारम्भ , पूर्व में अनेको टीव्ही सीरयल एवं फिल्मों का किया है डायरेक्शन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!