29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
पुलिस प्रशासन मध्यप्रदेश हरदा जिला

पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम इरशाद वली ने कियाऔचक निरीक्षण


हरदा ।‌ पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन इरशाद वली ने जिला हरदा का औचक निरीक्षण किया , इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक, राजेश्वरी महोबिया , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अर्चना शर्मा , थाना प्रभारी कोतवाली प्रहलाद मर्सकोले, थाना प्रभारी सिविल लाईन संतोष चौहान , यातायात थाना प्रभारी संदीप सुनेश , रनि. रजनी गुर्जर की उपस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम हरदा में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आई.जी साहब द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई और दशहरा, नवरात्रि, रावण दहन व आगामी त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन, जिले की शांति, सुरक्षा एवं सांप्रदायिक सद्भाव को बनाए रखने एवं दुर्गाप्रतिमा के विसर्जन हेतु ले जाने वालो मार्गों की समीक्षा करते हुये यातायात प्रबंधन एवं यातायात व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।


• सुरक्षा की आवश्यक समीक्षा अपने अपने क्षेत्र में कर आवश्यक कदम उठाएं।
• भीड़ नियंत्रण हेतु बैरिकेड्स और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करें।
• संचार व्यवस्था सुचारु रखें और आवश्यक जानकारी का प्रसार करें।
• आपातकालीन योजनाएं तैयार रखें और आवश्यक सेवाएं मुहैया कराएं।
• सामुदायिक सहयोग के लिए स्थानीय निवासियों से समन्वय करें।
• अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करें।
• संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखें और त्वरित कार्रवाई करें।
• भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी बढ़ाई जाए।
• ड्रोन कैमरों का उपयोग कर दशहरा और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान निगरानी करें।
• संवेदनशील क्षेत्रों में वॉच टावर बनाकर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करें ।
• यातायात प्रबंधन के लिये विशेष उपाय कर यातायात सुगम बनाये ।
पुलिस महानिरीक्षक ने हरदा जिले के नागरिकों से अपील है कि वे त्योहारों को उत्साहपूर्वक मनाएं और शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें… मुईन अख्तर खान

Related posts

माधुरी बेन के समर्थन में उतरा आदिवासी समाज जागृत आदिवासी दलित संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय का किया घेराव

Public Look 24 Team

दारुस सुरूर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी बुरहानपुर ने किया रोज़ा इफ्तार का आयोजन

Public Look 24 Team

जानिएं क्यों ? हाईकोर्ट के आदेश से बुरहानपुर जिले के 42 वर्ष पुराने मातृ सेवा सदन अस्पताल को प्रशासन ने किया सील

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!