28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
कला एवं साहित्य बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

अंतरराष्ट्रीय कवयित्री सुनंदा गावंडे को किया सम्मानित

वनमाली सृजन केंद्र व ताप्ती सृजन पीठ बुरहानपुर म.प्र के संयुक्त तत्वावधान मे अंतरराष्ट्रीय कवयित्री सुनंदा गावंडे को सी वी रमन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व वरिष्ठ साहित्यकार संतोष चौबे जी के द्वारा शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर ताप्ती सृजन पीठ के सचिव संदीप शर्मा निर्मल जी के द्वारा उनकी साहित्य उपलब्धि आधुनिक काव्य रचना, उपन्यास लेखन तथा दो उपन्यास का प्रकाशन हो चुका है तथा कई ख्याति प्राप्त पत्र-पत्रिकाओ मे आपकी कविताये व लघुकथा प्रकाशित हो चुकी है तथा साझा काव्य संकलन “दक्खन का द्वार ” मे आपकी कविता प्रकाशित हुई है जो समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करेगी जिसके लिए सुनंदा गावंडे को सारस्वत सृजन सम्मान से अलंकृत किया जाता है। इस अवसर पर वनमाली सृजन केंद्र के अशोक गीते जी ज्योति रघुवंशी कार्यक्रम के अध्यक्ष गोमासता जी वनमाली सृजन केंद्र व ताप्ती सृजन पीठ के अध्यक्ष संतोष परिहार जी, सचिव संदीप शर्मा निर्मल संरक्षक डाॅ. रमेशचंद्र शर्मा धुंआधार प्रकाश खैरनार, राजपाल चावला, सुनील सेन, मोहित शर्मा, मंगला दुबे, व अन्य साहित्यकार व सामाजिक संसथाये उपस्थित थी।

Related posts

अब बुरहानपुर जिले के तीर्थयात्री वायुयान के माध्यम से जायेंगे गंगासागर मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत गंगासागर यात्रा हेतु 15 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में विश्व नृत्य दिवस’’ के अवसर पर चुनावी थीम पर नेहरू स्टेडियम ग्राउंड में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम , ड्रोन से लिये देखिये विडियो

Public Look 24 Team

शासकीय स्कूल दापोरा के खिलाडियों ने जीता खो-खो खिताब, स्कूल स्टाफ सहित कोच ने दी बधाइयाँ

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!