29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन द्वारा की गई संयुक्त कॉम्बिंग गश्त, शाम 06 से रात 12 बजे तक चली कांबिंग गश्त में पुलिस टीमों द्वारा 06 स्थाई वारंट, 30 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए

बुरहानपुर- आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में अपराधियों/वारंटीयों की धरपकड़ एवं सघन चैकिंग के उद्देश्य से शहर के चारों थाना क्षेत्रों कोतवाली, शिकारपुरा, लालबाग, गणपतिनाका में दिनांक 31/10/23 को एक साथ कॉम्बिंग गश्त की गई।

कांबिंग गश्त शाम 6 बजे से शुरू होकर रात 12 बजे तक चली। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में कांबिंग गश्त हेतु हर थाने में 04-04 टीमें बनाई गई थी। कांबिंग गश्त में थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल द्वारा वारंटों की तामिली एवं गुंडे बदमाशों की सघन चैकिंग की गई। सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों के साथ कॉम्बिंग गश्त की गई।

06 घंटे चली कॉम्बिंग गश्त की कार्यवाही के दौरान कोतवाली पुलिस ने 01, शिकारपुरा ने 03, लालबाग ने 01, गणपति नाका 01 इस तरह कुल 06 स्थाई वारंट एवं चारों थानों द्वारा 30 गिरफ्तारी वारंट तथा 94 समन तामिल किए गए। चैकिंग की कार्यवाही के दौरान 61 निगरानी बदमाशो एवं 222 गुण्डों की चैकिंग की गई। कांबिंग गश्त के दौरान अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत 06 प्रकरण बनाए गए। अवैध शस्त्र धारण करने वाले अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करते 02 प्रकरण आर्म्स एक्ट के तहत बनाए गए। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुरहानपुर पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियो में लिप्त बदमाशो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। 16 आदतन बदमाशों को जिला बदर किया जा चुका है। साथ ही स्थाई वारंट की तामिली हेतु विशेष टीम का गठन भी किया गया है। जिसके द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए स्थाई वारंटो की तामिली की जा रही है। आमजन में शांति-व्यवस्था का विश्वास सुदृढ़ करने व चुनाव हेतु पुलिस की पुख़्ता तैयारी का संदेश देने हेतु लगातार फ़्लैग-मार्च निकाले जा रहे है। जिले के सभी होटल, ढाबों, लॉज में प्रतिदिन चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

भक्तों को रौशनी से होगी आवागमन में आसानी,सांसद, महापौर सहित जनप्रतिनिधियों ने श्री रोकडिया हनुमान मंदिर मार्ग पर विद्युतीकरण कार्य का किया लोकार्पण

Public Look 24 Team

शासकीय माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक को शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर संभागायुक्त ने दिये निलंबन के आदेश

Public Look 24 Team

बहला फुसलाकर ले जाकर दुष्कृत्य करने वाले आरोपी को हुआ 10 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!