27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में थाना खकनार पुलिस की अवैध हथियार सप्लाय के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, डेढ लाख रुपये की कीमत के 10 अवैध देशी पिस्टल के साथ धराया दिल्ली का आरोपी

बुरहानपुर-आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) अनुराग एवं उप
पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन अतुल सिंह द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण, परिवहन एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेन्द्र कुमार पाटीदार के कुशल निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस को पाचौरी से हथियार खरीदकर जा रहे दिल्ली के एक आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है।

दिनांक 22.04.24 की सुबह खकनार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि खकनार के पुराने पेट्रोल पंप के पास तीन व्यक्ति खड़े हुए है जिसमें दो सिकलीगर है एवं एक व्यक्ति के पास बैग है। थाना प्रभारी निरी. विनय आर्य द्वारा तत्काल टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किया। पुलिस टीम बताए गए व्यक्तियों की तरफ आगे बढ़ी तो दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से भाग गए और बैग लिए हुए खड़ा व्यक्ति भागने को हुआ जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अब्दुल कलाम बताया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें 10 पिस्टल पाई गई। जेब की तलाशी लेते एक मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी का मिला। पिस्टल रखने का लायसेंस पुछते आरोपी द्वारा नहीं होना बताया। आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट में दण्डनीय पाया जाने से आरोपी से 10 देशी पिस्टल हस्तनिर्मित कीमती करीबन 1,50,000/- रूपये एवं एक सैमसंग एंड्रॉयड मोबाइल कीमती 10,000 कुल 1,60,000/- की जप्ती की गई। आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पिस्टल लाने के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वीरेंद्र और बहादुर सिकलीगर कल उसे पाचौरी लेकर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद 10 पिस्टल का सौदा 1.5 लाख में होने के बाद मुझे आज सुबह खकनार मेनरोड पर छोड़ने आए थे। तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना खकनार में अप क्रमांक 300/24 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

नाम गिरफ्तार आरोपी :-

(1) अब्दुल कलाम पिता अब्दुल सलाम,उम्र 26 वर्ष निवासी मेरठ हाल मुकाम करोलबाग दिल्ली।

फरार आरोपी :-

(2) वीरेंद्र पिता रिछपाल सिकलीगर उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम पाचौरी।

(3) बहादुर पिता ओंकार सिकलीगर ,उम्र 24 वर्ष निवासी, ग्राम पाचोरी ।

कुल जप्ति* –
आरोपी से 10 अवैध देशी पिस्टल कीमती करीबन 1,50,000/- एवं एक सैमसंग एंड्रॉयड मोबाइल कीमती 10,000 कुल 1,60,000/- की जप्ती की गई।

सराहनीय कार्य –

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खकनार निरी. विनय आर्य, सउनि. अमित हनोतिया, आर. शादाब अली, आर. संदीप कास्डे, आर. शुभम की महत्वपूर्ण भुमिका रही ।

Related posts

बुरहानपुर के केला किसानों की नुक़सानी का भुगतान 1 जुलाई को सिंगल क्लिक के माध्यम से सीएम करेंगे

Public Look 24 Team

लगभग 8 लाख रूपये की कीमत के गुम हुए 50 मोबाइल ट्रेस करके पुलिस ने उनके मालिकों को लौटाए, सायबर सेल बुरहानपुर ने लौटाई लोगों के चेहरों पर खुशियां।

Public Look 24 Team

थाईलैंड से प्राप्त भगवान तथागत गौतम बुद्ध की विशाल प्रतिमा की स्थापना का गरिमामय समारोह पुज्य.भिक्खुसंघ के हस्ते हुआ सम्पन्न

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!