बुरहानपुर-लोकसभा आम निर्वाचन-2024 अंतर्गत मतदान दलों के लिए मतदान दिवस 13 मई, 2024 के एक दिवस पूर्व एवं मतदान दिवस के दिन भोजन/नाश्ता उपलब्ध कराये जाने हेतु प्राथमिक/माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से संलग्न महिला स्व सहायता समूह अथवा ग्राम के आजीविका मिशन अंतर्गत अन्य महिला स्व सहायता समूह से संपर्क कर स्थानीय स्तर पर ताजा गर्म पका हुआ भोजन दल के सभी सदस्यों को निर्धारित दरों पर प्रदाय किया जायेगा।
निर्धारित दरें अनुसार मतदान दलों को प्रातः एवं सायं काल का चाय + नाश्ता (पोहा/उपमा/पकौड़ा) जिसका मूल्य 30 रूपये, दोपहर एवं रात का भोजन आवश्यकतानुसार जिसमें दाल, चावल, मौसमी सब्जी, रोटी, छाछ, दही, रायता एवं सलाद इत्यादि मूल्य 50 रूपये में उपलब्ध होगा।
निर्देशित किया गया है कि उक्त निर्देशों से समस्त शाला प्रभारियों के माध्यम से संलग्न स्व सहायता समूह व ग्राम पंचायत सचिवों को अवगत कराते हुये मतदान दलों को मांग अनुसार गर्म पका हुआ भोजन व नाश्ता उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।
