27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला भोपाल मध्यप्रदेश शैक्षणिक

सीखें संस्था एवं जिला शिक्षा केंद्र समग्र शिक्षा अभियान बुरहानपुर के तत्वाधान में टीचर इनोवेटर प्रोग्राम के तहत 4 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सम्पन्न

सीखें संस्था एवं जिला शिक्षा केंद्र समग्र शिक्षा अभियान बुरहानपुर के तत्वाधान में टीचर इनोवेटर प्रोग्राम के तहत 4 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे जिले के 250 प्राथमिक शिक्षको का प्रशिक्षण हुआ ,जिसमें भाषा के 129 एवं गणित में 121 शिक्षकों के प्रशिक्षण लालबाग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ। जिसमे भाषा विषय को पढ़ाने के अभिनव तरीके जैसे – मन में आने वाले प्रश्न और सहसमबंध लगाना पद्धति ,गणित विषय मे गणित की चार मूल संक्रियाओ को ग्रिड पेपर व नंबर बॉन्ड के संदर्भ में शिक्षको को प्रशिक्षित किया गया और शिक्षको द्वारा इसमें सक्रिय सहभागिता करते हुए ड्राइंग शीट का उपयोग करते हुए माडल तैयार कर उसका प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत CEO श्रीमति सृष्टि देशमुख गोंडा जी, जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी , जिला परियोजना समन्वयक उदय सिंह मोगरे, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र महाजन और अकादमिक समन्वयक गोपाल गुप्ता ,बुरहानपुर Brc नरेन्द्र दुबे, खकनार Brc कृष्ण कुमार पाराशर जी उपास्थित रहें ,CEO द्वारा कहां गया की प्रशिक्षण से प्राप्त नवीन पद्धतियों को सीखें और कक्षा में उसका इस्तेमाल करे ।

प्रशिक्षण की संपूर्ण कार्ययोजन सीखें संस्था के जिला प्रबंधक विनय प्रताप सिंह तोमर द्वारा तैयार की ओर उनके द्वारा कहां गया की इस प्रशिक्षण में सीखी गई पद्धतियों के माध्यम से बच्चों को सिखने एवं समझने मे बेहतर मदद होगी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में सीखें के मुख्यालय मुंबई से अंजली रघुराम, स्मिता ढगे, और सौरभ केवट ने चार् दिवस तक प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण को सफल बनाने में सीखें संस्था के कोच आयुष नामदेव, राकेश चौहान, रविन्द्र चौहान ,दीक्षा की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। आभार अभिव्यक्ति विद्यालय के प्राचार्य सूर्यवंशी सर व सीखे संस्था की कोच रुचि तलवारे ने व्यक्त किया ।

Related posts

मुस्लिम लड़की ने हिंदू रीति रिवाज से की शादी
हरदा में जात पात का बंधन तोड़ जुगल प्रेमी हुए एक

Public Look 24 Team

पर्यावरण बचाने के लिये अनूठी पहल‘‘

Public Look 24 Team

पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का इस्तेमाल न करें, इसके दूध से मस्तिष्क, फेफड़ों व कैंसर संबंधी होती है बीमारियां

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!