27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अधिकारी/कर्मचारी संगठन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने जिले के विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुखों को ज्ञापन सौंपा

बुरहानपुर- मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला ईकाई बुरहानपुर द्वारा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के संबंधित विभागों को कर्मचारी के समस्याओं का निराकरण के लिए विभाग प्रमुखों को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के संबंध में जिला अध्यक्ष सुरेश पवार ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर लगातार ज्ञापन एवं पत्रों के माध्यम से अवगत कराकर निराकरण का अनुरोध करता आ रहा है इसी तारतम्य में विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुखों को ज्ञापन दिए गए। ज्ञापन में सभी विभागों में परामर्शदात्री बैठकों का आयोजन,पदोन्नति, क्रमोन्नती, कर्मचारियों को हर माह वेतन स्लीप, सेवा पुस्तिका की प्रविष्टि कर सेवा पुस्तिका की प्रति उपलब्ध हो आदि| इसके पुर्व समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया था परंतु आज दिनांक तक समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया। मांगों का निराकरण ना होने से कर्मचारियों में लगातार रोष व्याप्त हो रहा है।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष दिलीप इंगले एवं प्रदेश मंत्री संजय चौधरी ने कहा कि जिले के कर्मचारियों के आर्थिक एवं अनार्थिक प्रकरण लंबित हैं, विभिन्न विभागों में कर्मचारी क्रमोन्नति, समयमान, वेतनमान से वंचित हैं, यात्रा व चिकित्सा देयक वर्षों से लंबित है, उन्होंने समस्याओं के निराकरण के लिए विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक बुलाने की मांग की।

इस अवसर पर संभागीय सचिव अनिल जायसवाल एवं पदाधिकारी विनोद यादव, देविदास विश्वकर्मा,हरिश जोशी, आसिफ पिंजारी, विजय गाढे, सुनील कोटवे, मो. फहिम, पंढरीनाथ सोनवणे, महिला प्रतिनिधि मंगला वाघ आदि उपस्थित थे|

Related posts

बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया ने सिंधी बस्ती स्थित दरगाह नजीर मियां परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 11 लाख रुपए की स्वीकृति दी

Public Look 24 Team

शाहपुर को सुंदर बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे- अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में नाबालिक स्कूली छात्रा के साथ छेड छाड करने एवं मारपीट करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दिया 01 वर्ष सश्रम कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!