29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला भोपाल मध्यप्रदेश समस्याएँ/ समाधान स्पेशल/ विशेष

प्रदेश मे कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों की वेतन विसंगती को दूर करे मामा- शिंदे

मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा हाल ही मे लगभग सभी कर्मचारियों को चुनाव के पूर्व उनकी न्यायोचित मांगो का सम्मान करते हुए उन्हें पुरुस्कृत किया है। ज्ञात होवे कि, वर्तमान मे मध्यप्रदेश सरकार के माध्यम आऊट सोर्सिंग कर्मचारी हर विभाग मे कार्यरत है। उन्हें अपने परिवार के लालन पालन हेतु लगने वाले खर्च के बराबर भी तनखाह नही मिल रही है। युवा कांग्रेस के चंद्रहास शिंदे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से माँग करते हुए कहा कि हाल ही में राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन मे बढ़ोतरी कर तोहफा दिया है। राजस्थान में उच्चकुशल का नूतन वेतन 23 हजार 585 रूपया है। कुशल का 20हजार 450, और अ कुशल का 17हजार 300 इस अनुपात मे मध्य प्रदेश सरकार के श्रम आयुक्त के द्वारा जारी 1अक्टूबर से अकुशल 9हजार 825, कुशल 12,000 और उच्च कुशल का 13हजार 300 करने संबंधी आदेश है। देश एक ही लेकिन दोनो राज्यो की अपेक्षा मध्य प्रदेश ने वेतन विसंगति अधिक है। एम पी के राज्य सरकार को अन्य राज्यो मे बड़े वेतन के अनुमान से मध्य प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन लाभ देना चाहिए। आज मुख्यमंत्री बुरहानपुर जिले के दौरे पर है इसलिए प्रदेश मे कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों की वेतन विसंगती को दूर कर चुनाव पूर्व उनके वेतन बढाने की घोषणा करें।

Related posts

समलैंगिकता कानून याचिका के विरोध में मातृशक्ति एवं सकल समाजजन द्वारा राष्ट्रपति के नाम बुरहानपुर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Public Look 24 Team

नवनिर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों की क्षमता संवर्धन कर रही सरकार, भोपाल में 3 दिवसीय प्रक्षिक्षण

Public Look 24 Team

वृहद स्वास्थ्य शिविर साईं मंदिर परिसर खकनार में दिनांक 11 मार्च 2024,15 हज़ार से अधिक मरीजों का किया जाएगा स्वास्थ्य परीक्षण ,जाँच उपचार एवं दवाई वितरण । दो हज़ार रुपये फ़िस लेने वाले डॉक्टर भी करेंगे निःशुल्क उपचार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!