बुरहानपुर- मध्यप्रदेश योग आयोग द्वारा नगर के मनोज कानुगो को बुरहानपुर जिला योग समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है| पतंजलि योग समिति के जिला सह प्रभारी विजय महाजन ने बताया कि पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योग शिक्षक मनोज कानुगो द्वारा नगर सहित जिले में योग शिविर लगाकर युवाओं, महिलाओं को प्रशिक्षित किया है| कोरोना काल में भी जिले के मरीजों को योग सिखाया|
जिला योग समिति के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष मनोज कानुगो ने कहा योग एक ऐसा विषय है जिस पर आज भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व एक साथ चर्चा कर रहा है। योग की शक्ति को भारत शुरुआत से ही जानता है, तभी तो हमारी गुरुकुल परंपरा में योग को एक विशेष स्थान दिया गया था। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन की हर चुनौती से लड़ने के लिए तैयार किया जाता था। मध्यप्रदेश शासन द्वारा हाय स्कूल एवं हायर सेकण्डरी में योग क्लब का गठन किया गया है| विद्यार्थी जीवन में योग के महत्व को बेहतर भविष्य की दूरगामी और सकारात्मक सोच के परिणामों के रूप में देखा जा सकता है। योग जो कि परम साधना है, इसके माध्यम से विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। योग ही विद्यार्थियों को जटिल से जटिल परिस्तिथि में साहस भरे निर्णय लेना सिखाता है|
जिले के योग साधकों एवं प्रबुद्ध जनो ने जिला योग समिति अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर मनोज कानुगो को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की|
