28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
नगर निगम बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश स्पेशल/ विशेष

मेयर इन काउंसिल की मीटिंग में कई प्रस्तावो पर सहमति बनीशहर में चल रहे विकास कार्य निर्माण कार्य की भी स्वीकृति महापौर दी गई


बुरहानपुर:— आज नगर निगम के एम आई सी चेयरमैन की नगर निगम महापौर श्रीमती माधूरी अतुल पटेल ने बैठक ली जिसमे पिछले बार मेयर इन काउंसिल की बैठक निगम के द्वारा रखे प्रस्ताव को लेकर बैठक में विचार विमर्श किया गया और विभिन्न निर्णय माननीय महापौर द्वारा लिए गए


मेयर इन कौसिंल की बैठक में महापौर श्रीमती माधूरी अतुल पटेल ने एम आई सी चेयरमैन की मीटिंग में बताया कार्यपालन यंत्री मुख्यमंत्री शहरी आंदोलन संरचना विकास कार्यक्रम अंतर्गत पांडूमल चौराहा,शंकर टॉकीज रियाज पहलवान की होटल तक,नेहरू नगर मार्ग का सीमेंट क्रॉन्किट रोड का निर्माण कार्य जिसकी अनुमानित लागत राशि 158.52 लाख की निविदा प्रस्ताव पारित किया गया
निविदा कर एस.के.एम रामदीन अल्ट्राटेक प्रा.लि.इंदौर द्वारा पूर्व में रोड की गुणवत्ता खराब होने से उक्त कार्य की निवेदन निरस्त की जाती है
कार्यपाली नियंत्रित द्वारा मुख्यमंत्री शहरी यादव संरचना विकास कार्यक्रम अंतर्गत लोहार मंडी से इकबाल चौक तथा सिंधीपुरा गेट तक सीमेंट क्रांकिट रोड निर्माण कार्य का प्रस्ताव भी पास किया गया|


आयुक्त नगर पालिका निगम बुरहानपुर के प्रति योजना अनुसार निकाय में श्रमिक उपलब्ध कराने हेतु निविदा जारी की गई थी जिसके लिए सेडमैप के माध्यम से कार्य कर रही संस्था के अनुभव एवं कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए उनके कार्य के चलते हुए कंप्यूटर सिस्टम कटनी सेडमैप को कार्य का दिया गया है ये भी प्रस्ताव सहमति दी गई
सिंधी बस्ती चौराहा पर नवीन बाईपास निर्माण होने से यातायात का अधिक दबाव हो गया है यातायात में भारी वाहनों का आवागमन अधिक होने से दुर्घटना का भय बना रहता है माननीय महापौर द्वारा सिंधी बस्ती चौराहा के चारों ओर लेफ्ट टर्न बनाने के निर्देश दिए गए निर्देशों के परिपालन में 736 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता होगी जिसकी आयुक्त की अनुसंशा सहित सैद्धांतिक स्वीकृति हेतु प्रस्ताव विचारण प्रस्तुत है


आकांक्षा कंस्ट्रक्शन द्वारा विधायक निधि अंतर्गत अटल स्मारक के पास टिन शेड निर्माण कार्य किया गया था वह कार्य पूर्ण होने से उसके एच.डी की राशि की मांग स्वीकृत की गई है


शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय की रिक्त भूमि पर 95 दुकान निर्माण कार्य हेतु मेयर इन काउंसिल के प्रस्ताव में दुकान निर्माण हेतु शिक्षा विभाग से अग्रीम राशि प्राप्त होने के उपरांत निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गई जिसकी शिक्षा स्वेच्छानुदान राशि 3 करोड़ की राशि के निर्माण कार्य हेतु स्वीकृत की गई है
मुख्यमंत्री शहरी अंधोंसंरचना विकास कार्यक्रम अंतर्गत मरीचिका उद्यान का विकास कार्य जिसकी अनुमानित अनुमानित लागत राशि 333.91 लाख की निविदा आमंत्रण उपेंद्र चौहान बुरहानपुर की 02.86 % से अधिक एस.ओ.आर प्राप्त हुई है जिसका निविदाकार का कार्य गुणवत्ता हीन खराब होने से उक्त कार्य की निविदा निरस्त की जाती है


कालिया कप योजना अंतर्गत 1.0 प्रथम समूह के कार्य हेतु एसकेएम रामदीन अल्ट्रा प्राइवेट लिमिटेड को कार्यालय जारी किया उनके द्वारा सड़क क्रमांक 2 अंडा बाजार से राजघाट तक सड़क क्रमांक 5 राजपुरा पुलिस चौकी से स्वामीनारायण मंदिर से छोटी सब्जी मंडी से कड़वीसा नाला तक सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया था निर्देश अनुसार ठेकेदार द्वारा सड़क का पुनर्निर्माण प्रारंभ न करने पर उनकी जमा परफॉर्मेंस गारंटी हो एचडी राजसात कर उक्त की राशि से सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है
कायाकल्प योजना अंतर्गत 1.0 द्वितीय समूह के कार्य हेतु निर्देश अनुसार ठेकेदार द्वारा सड़क का पूर्ण निर्माण प्रारंभ न करने पर उनकी जमा परफॉर्मेंस गारंटी हो एचडी राजस्थान का निर्माण करा देना पास किया गया है सम्पन्न कार्यवाही एवं लिये गये निर्णय अनुसार विभाग प्रमुखों द्वारा पालन किया गया और कार्य पूर्ण हो चुके है
मीटिंग में निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल पुर्व महापौर श्री अतुल पटेल निगम के एम आई सी चेयरमैन श्रीमति संध्या राजेश शिवहरे, श्री भरत इंगले,श्री संभाजी सगरे,श्री महेंद्र इंगले,श्री धनराज महाजन,श्री रितेश दलाल,श्री अनिल विस्पुते,एजाज असरफी,निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, उपायुक्त वित्त श्री शेलेष गुप्ता, सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया,कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी , जगन्नाथ पवार, शशीकांत पवित्रे उपयंत्री गोपाल महाजन, अशोक पाटिल निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

Related posts

अध्यक्ष श्री तिवारी ने मण्डल द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की, फ्लैक्स सार्वजनिक स्थलों पर लगाये जायें, ताकि श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी मिल सकें
श्रमिकों के लिए रेन बसेरा एवं शेड हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजना सुनिश्चित करें-अध्यक्ष श्री तिवारी

Public Look 24 Team

यूपी गोरखपुर ट्रेन से जा रहा युवक ट्रेन के गेट से नीचे गिराआरपीएफ के हेड कांस्टेबल कुशवाह एवं अस्पताल के सरकारी डॉक्टर की वजह से प्रदीप की बची जान

Public Look 24 Team

रिश्वत के प्रकरण मे आरोपी को हुआ 4 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!