28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम- जनपद पंचायत खकनार में 24 फरवरी , 25 फरवरी, 2024 बुरहानपुर में होगा आयोजन

शासन से प्राप्त निर्देशानुसार एवं कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में बुरहानपुर जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु स्थान निर्धारित किए गए है। निर्धारित कार्यक्रमानुसार विधानसभा क्षेत्र नेपानगर अंतर्गत जनपद पंचायत खकनार में 24 फरवरी, 2024 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित रहेगा। वहीं बुरहानपुर विधानसभा अंतर्गत नगर पालिक निगम बुरहानपुर में 25 फरवरी, 2024 को विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर ने विवाह कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को कार्य-दायित्व सौंपे है। उन्होंने निर्देशित किया है कि, मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनान्तर्गत ई-केवायसी पूर्ण होने पर ही पात्र हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त किये जाये।
विदित है कि, योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम के 5 दिवस पूर्व पंजीयन हेतु विवाह पोर्टल संचालनालय स्तर से बंद कर दिया जाता है। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने निर्देश दिये है कि, 15 फरवरी, 2024 तक पात्र हितग्राहियों के आवश्यक दस्तावेज सहित प्राप्त कर जांच/सत्यापन कार्य सामूहिक विवाह आयोजन के पूर्व अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित जनपद पंचायत व नगरीय निकाय को निर्देशित किया है कि, अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह/निकाय कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।

Related posts

बुरहानपुर जिले में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (एमडीएम) में अनियमितता व लापरवाही होने पर संबंधितो के विरूद्ध की जायेगी कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही

Public Look 24 Team

नागझिरी से राजघाट तक बनेगा रिवरफ्रंट होंगे नए उद्योग स्थापित सांसद सहित जनप्रतिनिधियों ने दिए सुझाव

Public Look 24 Team

एमपी कांग्रेस चीफ कमलनाथ का नया फ़रमान, विधान सभा 2023 के भावी विधायकों के पर कतरे

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!