29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश

मावठे की बारिश ने खोली 3 किमी जर्जर सड़क की पोल,मातापुर-लोखंडिया रोड बदहाल,बड़े बड़े गड्डो से लोगों की आवाजाही मुश्किल


डोईफोड़िया । मातापुर फाटे से लोखंडिया 3 किमी रोड बदहाल हो गया है। इस कारण लोगों की आवाजाही मुश्किल हो रही है। गड्ढों के कारण बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। दो साल पहले पहले रोड के गड्ढों का भराव किया गया था। लेकिन इसमें भी घटिया काम किया गया। यही कारण है कि रोड पर फिर गड्ढे हो गए हैं। इस कारण हर समय हादसे का अंदेशा रहता है। इस रोड से लोखंडिया स्थित मोती
माता देवी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त गुजरते हैं। बदहाल रोड पर सभी को परेशानी झेलना पड़ रही है।
रविवार रात से हुई मावठे की बारिश से सड़क के गड्डों में पानी भरने के बाद स्थिति और भी बदतर हो गई। वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वाले भी परेशान होते रहे।


जनवरी में लोखंडिया में जिले का सबसे बड़ा मोती माता का मेला लगेगा। माता के दर्शन के लिए देश-प्रदेश से हजारों भक्त पहुंचेंगे। सभी को इसी बदहाल रास्ते से गुजरना पड़ेगा। बावजूद इसके कोई भी जिम्मेदार रोड की ठीक से मरम्मत कराने की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। एक महीने में ही इस रोड पर बाइक गिरने और लोगों के घायल होने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। ग्रामीण ईश्वर जाधव सहित क्षेत्रवासियों ने कहा लोगों को हो रही परेशानी और मोती माता मेले को लेकर रोड की जल्द मरम्मत कराई जाना चाहिए, ताकि किसी को भी इस रोड से आवाजाही में परेशानी नहीं झेलना पड़े।

Related posts

बुरहानपुर जिले में योग को घर घर पहुंचाने हेतु जिला व विकासखंड स्तर पर की जायेगी योग समिति गठित

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में 12 लाख रुपए की लूट करने वाले तीसरे आरोपी को बुरहानपुर की लालबाग पुलिस ने आंध्रप्रदेश से किया गिरफ्तार

Public Look 24 Team

केले के रेशों से इको फ्रैंडली राखी बनाकर छात्रा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!