27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक सम्मान/ पुरस्कार

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास डोईफोडिया में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विधायक सुश्री मंजू दादू ने छात्राओं को किया पुरस्कृत

बुरहानपुर- कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास डोईफोडिया में वर्ष भर चलने वाली विभिन्न प्रतियोगिताएं मोगली उत्सव, विज्ञान प्रदर्शनी, वनमहोत्सव, नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं
में छात्राओं ने प्रतिभागी बन कर हिस्सा लिया था। प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने विजयी छात्राओं को छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर स्थानिय विधायक सुश्री मंजू दादू एवं जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख द्वारा सम्मानित किया गया। विधायक मंजू दादू ने छात्राओं को इस उपलब्धियो पर बधाई देते हुए जीवन में निरंतर आगे बढने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया ।
छात्रावास में पेयजल की समस्या को संज्ञान में लेते हुए शिघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।


इस अवसर पर डीपीसी उदयसिंह मोगरे, संकुल प्राचार्य जवाहर लाल खंडेल, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक अशोक पाटील सर एवं छात्रावास अधिक्षिका सुगना टोरिया सहित समस्त स्टाफ एवं छात्राएँ उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन अशोक पाटील सर एवं आभार प्रदर्शन संकुल प्राचार्य जवाहर लाल खंडेल ने किया।

Related posts

शिक्षा का अधिकार कानून में(RTE)सत्र 2022-23 में प्रायवेट स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ,प्रवेश के लिए ऑनलाइन 30 जून 2022 तक किए जा सकेंगे आवेदन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में अवयस्क बालिका को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करनेवाले आरोपी को राजीनामा हो जाने के बाद भी डीएनए रिपोर्ट के आधार पर पास्को एक्ट में न्यायालय ने दिया 20 वर्ष सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

फेक काॅल पर ध्यान ना दे बुरहानपुर जिले के नागरिक, बुस्टर डोज के लिए किसी को नही किया जा रहा है फोन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!