29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
कांग्रेस बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

मोदी सरकार काले कानून बना कर देश को गुलामी की ओर ले जा रही है- रघुवंशी

बुरहानपुर। 2014 से आज तक शायद ही एक भी ऐसा वर्ष आया हो जबकि मोदी सरकार ने कोई विवादास्पद, जनता को गरीबी,की ओर धकेलने वाला कानून ना बनाया हो,देश की जनता कैसे बर्बाद हो एक मात्र लक्ष्य लेकर चलने वाली देश की इस जनविरोधी सरकार द्वारा फिर एक बार काला कानून लेकर देश को उलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
उक्त आरोप लगाये कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव श्री अजयसिंह रघुवंशी ने,आज वे केंद्र सरकार के काले कानून के विरोध में सारथी चालक संगठन बुरहानपुर के हड़ताल को समर्थन देने पहुचे,।
इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की एव समस्त हड़तालियों को समर्थन देने का वादा कर कहा कि उनकी हर लड़ाई में वे बराबर शामिल रहेंगे,ओर जब तक ये काला कानून वापस नही होता जमीनी लड़ाई जारी रखेंगे।
इस अवसर पर उनके साथ अकील औलिया,सचिन व्यास,मुशर्रफ खान, मिलिंद चौधरी,अजय जोशी,राजेश पवार,एवं समस्त ड्राइवर कंडक्टर भी उपस्थित रहे।

Related posts

बुरहानपुर शहर के ताप्ती नदी में आयी बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रो का सांसद -महापौर सहित जनप्रतिनिधियों ने दौरा कर जानें प्रभावितो के हाल

Public Look 24 Team

ऑल इंडिया मुस्लिम वक्फ संपत्ति संरक्षण बोर्ड के जिलाध्यक्ष बने शकील खान

Public Look 24 Team

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत विवाह-निकाह के चेक वितरण कार्यक्रम में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा,बेटियों की चिंता अगर किसी ने की है तो वह भाजपा की सरकार ने

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!