29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश समस्याएँ/ समाधान स्पेशल/ विशेष

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने बुरहानपुर की ताप्ती मिल को पुनः शुरू करने व विस्तारीकरण की रखी मांग, कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह से सांसद ने की मुलाकात

–कार्यरत दैनिक वेतन भोगीयो के वेतन संबंधी विषय पर भी की चर्चा

–दैनिक वेतन भोगी कार्यरत कर्मचारीयो (लिपिक) को स्थाई करने की रखी मांग

बुरहानपुर। आज नई दिल्ली में केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह जी से खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने भेट कर पत्र सौंप एनटीसी की बुरहानपुर ताप्ती मिल को पुनः शुरू करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर आग्रह किया कि संसदीय क्षेत्र खंडवा में नेशनल टेक्सटाईल काॅपोरेशन की एक ताप्ती मिल बुरहानपुर में संचालित हैं। उक्त मिल वर्ष 2020 कोरोना काल के समय से बंद है। श्रमिकों को उनका वेतन एनटीसी के निर्देशानुसार दिया जा रहा है। एनटीसी द्वारा संचालित सभी मिलो में बुरहानपुर ताप्ती मिल बुरहानपुर का स्थान सर्वोच्च है। यहाॅ श्रमिको की कार्य के प्रति सजगता एवं अपनी रोजी रोटी को माॅ के समान मानते हुए वर्क कल्चर के साथ कार्य करते है। इस मिल का इतिहास बहुत ही स्वर्णिम है। पूर्व में अपने वर्क कल्चर के कारण ताप्ती मिलको दो बार गोल्ड मेडल देकर नवाजा गया है। इस मिल के पुनः प्रारंभ होने से मेरे अपने क्षेत्र के लगभग एक हजार लोगो को रोजगार उपलब्ध होंगे।

विस्तारीकरण की अपार संभावनाएं

सांसद श्री पाटील ने बताया कि मिल की कॉटन स्पिनिंग व सिन्थेटिक स्पिनिंग इकाई निरंतर अच्छी क्वालिटी के कॉटन व सिन्थेटिक यार्न का उत्पादन करती रही तथा बुरहानपुर सहित आस-पास के टेक्सटाईल क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में यार्न प्रदाय करती रही। इस मिल में उत्पादित यार्न की क्वालिटी सदैव उत्तम क्वालिटी की रही है तथा क्वालिटी के मामले में इस मिल की अच्छी साख है। यह मिल निरंतर अच्छा कार्य रही थी किन्तु वर्ष 2020 में आई कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते लोकडाउन के पश्चात भी केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार मिल में उत्पादन प्रक्रिया पुनः बहाल नही हुई, जिसके परिणामस्वरूप मिल के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया। माह दिसंबर 2020 में मुख्यालय व्दारा इस मिल के नये सिन्थेटिक स्पिनिंग इकाई में उत्पादन प्रक्रिया पून प्रारंभ करने के लिये निर्देश जारी किये गये उस अनुसार सिन्थेटिक इकाई चालू की गयी जिसमें पुराना स्टॉक क्लीयर हुआ। किन्तु बाद में रॉ मटेरियल की कमी के कारण पुन उत्पादन प्रक्रिया स्थगित की गयी। पश्चात में राॅ-मटेरियल उपलब्ध होने पर माह जून 2021 में सिन्थेटिक इकाई में पुनः उत्पादन प्रक्रिया प्रारंभ की गयी। इस बीच माह अप्रैल 2021 में मिल के पुराने कॉटन शेड में स्थापित नयी एलएमडब्लू मशीनों को भी चालू करने के निर्देश जारी हुए तद्नुसार एलएमडब्लू मशीनों पर भी उत्पादन प्रक्रिया बहाल की गयी। किन्तु इसके पश्चात पुनः रॉ मटेरियल की कमी के कारण सिन्थेटिक इकाई व एलएमडब्लू मशीनों की उत्पादन प्रक्रिया पुनः स्थगित की गयी। वर्तमान में मिल में उत्पादन प्रक्रिया पूर्ण रूप से स्थगित है। मिल प्रबन्धन व्दारा रॉ मटेरियल उपलब्ध कराने के लिये मुख्यालय स्तर पर अवगत किया हुआ है। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर शहर में स्थापित केन्द्र सरकार के इस उद्योग में अभी भी विस्तारीकरण की अच्छी संभावनायें है। यदि इस मिल को पूर्ण क्षमता से चलाया जाता है तथा नये प्रोजेक्ट के तहत अधिक से अधिक स्पिंडल स्थापित किये जाते है तो इस उद्योग का कोई भी श्रमिक बेरोजगार नही होगा तथा क्षेत्र में नये रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। साथ ही स्थानीय टेक्सटाईल मार्केट को किफायती लागत पर यार्न उपलब्ध हो सकेगा।

Related posts

बुरहानपुर के केला किसानों की नुक़सानी का भुगतान 1 जुलाई को सिंगल क्लिक के माध्यम से सीएम करेंगे

Public Look 24 Team

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022
बुरहानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत 73 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

Public Look 24 Team

ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के अधीन दो नई इकाइयों का शुभारंभ आज

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!