27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ भाजपा मतदान/ मतदाता/ मतगणना/ समस्याएँ/ समाधान स्पेशल/ विशेष

बुरहानपुर शहर की खस्ताहाल सड़कों का सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने दो पहिया वाहन पर बैठकर किया निरीक्षण, 7 दिन में दुरुस्त करने का दिया अल्टीमेटम

बुरहानपुर-खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील लोक सभा के शितकालीन सत्र के अवकाश होने पर अपने क्षेत्र के भ्रमण पर रहते हुए शनवारा से शिकारपुरा मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति में होने पर उन्होंने तत्काल एनएचआई खंडवा की टीम एवं आयुक्त नगर निगम की संयुक्त टीम के साथ शिकारपुरा से लेकर शनवारा गेट तक मोटर साईकिल एवं पैदल चलकर जर्जर सड़को का निरीक्षण किया। सांसद ने एनएचआई टीम को एवं नगर निगम कमिश्नर की टीम को फटकार लगाते हुये कहा की आप दोनों एक दुसरे के उपर काम ना ढोलते हुए इन मार्गो की अवस्था कैसे सुधरे इस पर अधिक ध्यान दे तो ज्यादाअच्छा रहेगा।

मुझे यह शनवारा से शिकारपुरा तक मार्ग की सुधार की सात दिनों के अन्दर जानकारी देवे । मैं ओर आप पुनः 6 जुलाई को इस मार्ग का निरीक्षण करूगां। सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा की मार्ग इतना कठिनाई भरा हो गया है, कि इस पर पैदल चलना दुभर हो गया है। रोजाना पैदल चलने वाले दो पहिया वाहन खासकर स्कुटी चलाने वाली महिलाओं की गाड़ी फिसलने से गिरने की घटनाएं सामने आ रही है। मार्ग पर जगह-जगह पर जमा हुए पानी के निकासी की उचित व्यवस्था का भी आपको ध्यान रखना है।

सांसद ने निमाड़ हाॅस्पीटल के सामने वाली पुलिया का अधिक समय तक निरीक्षण करते हुए नगर निगम इंजीनियर टीम एवं खंडवा से आई एनएचआई टीम को दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के समय खंडवा से आई टीम के टीम लिडर अशोक कुमार उपाध्याय, रितुल श्रीवास्तव, किशोर कुमार वही नगर निगम टीम में आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, इंजीनियर प्रेम साहु, गोपाल महाजन आदि के साथ जनप्रतिनिधियों में महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, आदित्य प्रजापति, पंकज नाटानी, किशोर शाह, फेडरेशन के जयंती नवलखे, दिनकर पाटील निगम पार्षद महेन्द्र इंगले, धनराज महाजन, भरत भुजडे, भरत इंगले, राजेश महाजन, अश्विन मार्केंडे आदि के साथ भाजपाई उपस्थित थे।

Related posts

जिला बुरहानपुरनेपानगर विधानसभा अंतर्गत ग्राम सुक्ताखुर्द मतदान केन्द्र क्रमांक 35 के मतदाता अपनी पारंपरिक पहचान को लिये बैलगाड़ी से मतदान करने पहुंचे मतदाता

Public Look 24 Team

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने हडताल के दुसरे दिन जिला चिकित्सालय व विकासखंड स्तर पर किया प्रदर्शन, हडताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं हो रही है प्रभावित

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला अधिवक्ता संघ के निर्वाचन के लिए होंगे चुनाव, मुख्य चुनाव अधिकारी किये नियुक्त

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!