29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
Image default
खंडवा बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

नेशनल हाईवे एनएचएआई चैयरमेन से सांसद ने की भेंट,नई सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों के मरम्मत को लेकर रखी बात

बुरहानपुर। आज नई दिल्ली में खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने नेशनल हाईवे (एनएचएआई) के चैयरमेन श्री एस के यादव से भेट कर लोकसभा क्षेत्र की एनएचएआई के अधीन आने वाली सड़को के निर्माण, पुरानी सड़को की मरमत और चल रहे निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने हेतु कहा,उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही शहर की सीमा से गुजरने वाले इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे का निरीक्षण सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने एनएचएआई और नगर निगम के अफसरो के साथ किया था। सांसद ने अफसर को सख्त निर्देश दिए थे कि 7 दिन के भीतर रोड की मरम्मत व गहरे गडढ़ों का भराव करें। इसके बाद रोड मरम्मत और भराव का कार्य किया जा रहा है। दिल्ली में सांसद ने एनएचएआई के चेयरमेंन को वस्तुस्थिति से अवगत कराकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अंतर्गत लोकसभा शेत्र में आने वाली सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों की मरमत की बात रखी। श्री यादव ने आश्वस्त किया कि जल्द ही निर्णय लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

Related posts

महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर बुरहानपुर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से किये श्रध्दा सुमन अर्पित

Public Look 24 Team

डॉ फैसल खान बने प्रदेश अध्यक्ष …

Public Look 24 Team

आयोग आपके द्वार’’’म.प्र. मानव अधिकार आयोग ने बुरहानपुर में की जनसुनवाई’’16 मामले सुने गये, 11 मौके पर निराकृत-6 नये मामले भी मिले’

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!