27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
प्राकृतिक आपदा बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश स्पेशल/ विशेष

आंधी-तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने जनप्रतिनिधियो के साथ किया दौरा, खेतों में पहुंचकर फसलों का निरीक्षण किया

बुरहानपुर। जिले में गत दिनों आए आंधी-तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का सांसद  ज्ञानेश्वर पाटील ने शुक्रवार को दौरा कर किसानों-ग्रामीणों से मुलाकात की तथा खेतों में जाकर फसलों का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है की आंधी तूफान से जिले के 65 के लगभग ग्रामों में केला फसल को नुकसान हुआ है। सांसद श्री पाटील ने पीड़ित किसानों को आश्वासन दिया कि नुकसान की भरपाई हेतु मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर संभव मदद करेंगी।  

इन ग्रामो का किया दौरा

सांसद पाटील  ने बुरहानपुर के ग्राम इच्छापुर,चापोरा, अडगांव ,दापोरा,शाहपुर, बखारी, बभाड़ा, नीमगांव, रायगांव,जैनाबाद सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में अंघड़ एवं तेज हवा, आंधी, तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर किसानों से चर्चा की तथा खेतों में जाकर आंधी-तूफान एवं वर्षा से फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण किया। इन क्षेत्रों में केला फसल जमींदोज होकर बर्बाद हो गई है।  सांसद ने किसानों से कहा कि किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। सर्वे का कार्य जारी है। किसानों को शत प्रतिशत मुआवजा मिले यही निवेदन मुख्यमंत्री जी से किया है।

उल्लेखनीय हैं कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटील उड़ीसा में चुनावी प्रचार में थे, जिले में आंधी तूफान से हुई फसल नुकसान  की जानकारी लगते ही उन्होंने फोन पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी को वस्तु स्थिति से अवगत कराया था साथ ही बुरहानपुर कलेक्टर को प्राकृतिक आपदा से प्रभावित फसलों के नुकसान का सर्वे करने हेतु शीघ्रता-शीघ्र सर्वे दल गठित करने के लिये कहा था।  सर्वे का कार्य जारी है, इसका प्रतिवेदन  जिला प्रशासन द्वारा शासन को भेजा जाएगा तदपश्चात नियम अनुसार मुआवजा राशि का वितरण होगा।

इस दौरान पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, जिला अध्यक्ष डॉ मनोज माने, जिला पंचायत अध्यक्ष  गंगाराम मार्को, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  गजानन महाजन, सांसद प्रतिनिधि  मनोज टंडन,श्री आदित्य प्रजापति,  प्रकाश काले,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रदीप पाटील, शाहपुर नगर परिषद प्रतिनिधि  वीरेंद्र तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि  विनोद पाटिल, जनपद सदस्य गोकुलतायड़े,सरपंच लक्ष्मण पवार, विजय पवार, गणेश महाजन, विजयसपकाले, लक्ष्मण महाजन, अशोक महाजन, नाना  पाटील , गोकुल प्रजापति,  डीगंबर कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष  नितिन महाजन, नकुल पंडित,  दुर्गेश महाजन,उपसरपंच  प्रदीप माली,ओम महाजन सुधीर बंड, रविन्द्र चांदोडे जनप्रतिनिधिगण ,किसान-ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Related posts

डाॅ. बाबा साहब अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

Public Look 24 Team

छिन्दवाडा से जबलपुर जा रही एसएमटी की चलती बस में चांद बाईपास पर लगी आग

Public Look 24 Team

चरित्र शंका मे अपनी पत्नी को जलाकर हत्या करने वाले आरोपी पति को हुआआजीवन कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!