27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
जयंती/ पुण्यतिथि बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश व्यक्तित्व संगठन/ समिति/ संघ स्पेशल/ विशेष

नारद जयंती – तीनों लोकों के पहले पत्रकार थे देवर्षि नारद,वर्तमान समय में पत्रकारिता को नारदीय आदर्श अपनाने की आवश्यकता — श्रीमती निशा केवलिया

बुरहानपुर- विश्व संवाद केन्द्र एवं महर्षि नारद जयंती उत्सव समिति बुरहानपुर के तत्वावधान में नारद जयंती 25 मई शनिवार को स्थानीय राजस्थानी भवन में मनाई गई| इस अवसर पर नगर के पत्रकार साहित्यकार, प्रबुद्ध जन उपस्थित थे|

कार्यक्रम के प्रारंभ में आद्य पत्रकार महर्षि नारद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों द्वारा मुख्य वक्ता इन्दौर से पधारी श्रीमती निशा जी केवलिया कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ संपादक एवं साहित्यकार डाक्टर सुरेन्द्र जैन भारती, विशेष अतिथि समाजसेवी माननीय विजय जी पोद्दार,खंडवा विभाग के प्रचार प्रमुख निलेश माहुलीकर, राजेश बिडीयारे,जिले के पालक गजानन दुबे द्वारा द्वीप प्रज्वलित किया गया|

मुख्य वक्ता श्रीमती निशा जी केवलिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि शास्त्रों के मुताबिक कठोर तपस्या के बाद नारद जी ने देवलोक में ब्रम्हऋषि का पद प्राप्त किया था। नारद जी एकमात्र ऐसे देवता थे, जिन्हें तीनों लोकों में भ्रमण करने की वरदान प्राप्त था। ब्रह्मा जी के मानस पुत्र नारद जी ब्रह्माण्ड के संदेशवाहक कहे जाते हैं। नारद जी सदैव भगवान विष्णु की भक्ति में लीन रहते हैं। वह तीनों लोकों के पत्रकार भी कहे जाते हैं।

नारद जी के जीवन स्व प्रेरणा लेने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि महर्षि नारद ब्रह्मांड के प्रथम पत्रकार होने के साथ एक आदर्श पत्रकार भी थे ।आज की पत्रकारिता और पत्रकार नारद से सीख सकते हैं की तमाम विपरीत परिस्थितियां होने के बाद भी कैसे प्रभावी ढंग से लोक कल्याण की बात कही जाए।

उन्होंने कहा कि देवर्षि नारद जी की पत्रकारिता समाज के लिए हितकारी व दुष्टों का संहार करने वाली थी। नारद जी की पत्रकारिता अध्यात्म पर आधारित थी। उन्होंने स्वार्थ, लोभ, एवं माया के स्थान पर परमार्थ को श्रेष्ठ माना। महान विपत्तियों से मानवता की रक्षा का काम किया।

वर्तमान समय में पत्रकारिता को नारदीय आदर्श अपनाने की आवश्यकता है।

प्रचार विभाग प्रमुख निलेश माहुलीकर ने महर्षि नारद जी के जीवन पर प्रकाश डाला|
कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार एवं साहित्यकारों के प्रश्नों का समाधान मुख्य वक्ता श्रीमती निशा केवलिया द्वारा किया गया|
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचार प्रमुख विजय महाजन ने किया तथा आभार मिडिया संवाद जिला प्रमुख संतोष निंभोरे ने माना|
कार्यक्रम में पत्रकार, साहित्यकार एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहें|

Related posts

कोरोना के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला अस्पताल में 11 अप्रैल को होगी मॉकड्रिल

Public Look 24 Team

नाबालिग को बहला फुसलाकर अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं जुर्माने से दंडित किया।

Public Look 24 Team

सायबर सेल बुरहानपुर ने किया सावधान!! जिले में इंडियन आर्मी के अधिकारी बताकर ऑर्डर देने के नाम पर लोगों से की जा रही है ठगी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!