20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला भाजपा भोपाल मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार

बुरहानपुर जिले में 8 सितंबर को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

  • खंडवा में बुधवार से हुई है यात्रा की शुरूआत, 7 को रहेगा विश्राम, 8 को खकनार से शुरू होगी
    बुरहानपुर।भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। इसकी शुरूआत बुधवार को खंडवा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कर दी है। वहां से यह यात्रा रात 8 बजे खकनार पहुंचेगी। 7 सितंबर को यात्रा का अवकाश रहेगा। 8 सितंबर को यात्रा खकनार से शुरू होगी जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य नेता शामिल होंगे।
    भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने बताया बुधवार को खंडवा से निकली जन आशीर्वाद यात्रा शेखपुरा, देड़तलाई, धावटी, पीपलपानी, तुकईथड़, मांजरोद, टेंभी से होती हुई रात करीब 8.30 बजे खकनार पहुंचेगी। 7 सितंबर को अवकाश रहेगा।
    8 सितंबर को खकनार से शुरू होकर असीरगढ़ में होगी समाप्त
    जिले के यात्रा प्रभारी दिलीप श्रॉफ ने बताया कि 8 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा नेपानगर विधानसभा के खकनार से शुरू होगी। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य नेता शामिल होंगे। यह यात्रा धाबा, कारखेड़ा, डोईफोड़िया, सिरपुर पहुंचेंगी। सुबह 11 बजे बड़गांव वृ़क्ष मंदिर के पास ग्राम दर्यापुर में जिले की आमसभा होगी।
    बुरहानपुर विधानसभा में होगा रोड शो
    बुरहानपुर में जन आशीर्वाद यात्रा के तहत रोड शो होगा। दोपहर 1.30 बजे यात्रा शाहपुर बेरियर से बुरहानपुर विधानसभा में पहुंचकर शहर के शिकारपुरा गेट से महाजनापेठ, तिलक चौराहा, पांडुमल चौराहा, भाई साहब की हवेली, फव्वारा चौक से होते हुए गांधी चौक पहुंचेगी।यहाँ रथ सभा होगी। रोड शो के बाद यात्रा सुभाष चौक, इकबाल चौक, ढोलीवाड़ा, बुधवारा, सिंधीपुरा, आलमगंज, गणपति नाका से ग्राम निंबोला होते हुए असीरगढ़ पहुंचेगी। यहां शाम 5.30 बजे रथ सभा होगी।

Related posts

बुरहानपुर जिले में एक साल में दोगुने हुए विदेशी पर्यटन, सार्क देशों से सबसे ज्यादा

Public Look 24 Team

विशाल जुलूसए मोहम्मदी का आयोजन,, बुरहानपुर विधायक, पार्षद गण एवं कांग्रेस सहित जनप्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया।

Public Look 24 Team

क्या आपको भी ऐसा call आया है ? बीजेपी को वोट किए है तो एक दबाएं या फिर कांग्रेस को वोट दिया है तो दो दबाएं ?

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!