29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

नेशनल लोक अदालत में विधुत संबंधी प्रकरणों में मिलेंगी छूटनेशनल लोक अदालत 9 सितम्बर को


बुरहानपुर-जिले में 9 सितम्बर, 2023 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस नेशनल लोक अदालत में विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135, 138 एवं 126 के अंतर्गत बनाये गये विद्युत उपभोक्ताओं के प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। यह जानकारी नोडल अधिकारी लोक अदालत एवं कार्यपालन यंत्री (संचा-संधा संभाग) मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड श्री सुनील मावस्कर ने दी। उन्होंने बताया कि जिन विद्युत उपभोक्ताओं के यहां अनियमितता पाये जाने पर पंचनामा बनाया जाकर अनंतिम निर्धारण आदेश जारी किया गया है। ऐसे उपभोक्ताओं को ऊर्जा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार 9 सितम्बर, 2023 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में आकंलित सिविल दायित्व की राशि रूपये 50,000/- तक के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों पर 30 प्रतिशत एवं लिटिगेशन प्रकरणों पर 20 प्रतिशत छूट रहेगी, साथ ही आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले चकवृध्दि ब्याज की 100 प्रतिशत छूट प्रदान की जायेगी। ऐसे समस्त विद्युत उपभोक्ता जिनके प्रकरण माननीय विशेष न्यायालय, बुरहानपुर में लंबित है अथवा माननीय न्यायालय में दर्ज किया जाना शेष है, के संबंध में अपील की जाती है कि आयोजित नेशनल लोक अदालत में दी जा रही छूट का लाभ प्राप्त करें, स्थायी निराकरण करवाये एवं आगामी न्यायालयीन कार्यवाही से बचें।

Related posts

विकीपीडिया में भाषाई योगदान करेगी भोली बेन

Public Look 24 Team

विधायक कप प्रतियोगिता 11 एवं 12 अगस्त को धुलकोट मे,प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 10 अगस्त

Public Look 24 Team

संस्कार भारती द्वारा सामूहिक सूर्य अर्घ्य के साथ किया भारतीय नववर्ष का स्वागत

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!