29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ समाज संगठन स्पेशल/ विशेष

बुरहानपुर जिले में वर्षावास समापन पर नेपानगर पहुंचे राष्ट्रीय ट्रस्टी चेयरमैन,हम सभी बाबा साहेब के परिवार से ही है-चंद्रबोधी पाटील

नेपानगर – बुरहानपुर जिले के नेपानगर में भारतीय बौद्ध महासभा (दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया) जिला शाखा के तत्वाधान में वर्षावास समापन समारोह का आयोजन नगर के श्रद्धा बुद्ध विहार प्रांगण में हुआ जिला अध्यक्ष रविन्द्र मसाने द्वारा बताया गया की कार्यक्रम में भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय ट्रस्टी चेयरमैन डॉ चंद्रबोधि पाटील कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे

संस्था के जिला सलाहकार रविन्द्र इंगले ने बताया की आषाढ़ पूर्णिमा से शुरू होकर अश्विनी पूर्णिमा तक चलने वाले वर्षावास का समापन दिनांक 17 अक्टूबर को हुआ जिसमे भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय ट्रस्टी चेयरमैन आयुष्मान डॉ. चंद्रबोधी पाटील मुख्य अतिथि के रूप में नेपानगर में पधारे वही मान शंकरराव डेंगरेजी ट्रस्टी राष्ट्रीय महासचिव, अतिथीगण – मा. इजि. धम्मरत्न सोमकुवर ट्रस्टी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, मा. चिंतामन पगारे प्रदेश महासचिव, मा. महेशराव मावले, प्रदेश सचिव, मा. मुकुंद सन्यास प्रदेश (आरपीआई) कार्यकारिणी सदस्य, मा. सतीश दामोदरे, जिलाध्यक्ष अजाक्स, मा. अजय मिश्रा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, मा. अमित मेश्राम सर प्रदेश संगठक समता सैनिक दल, मा. मनोज भाई ससाने, तथागत ग्रुप संस्थापक शामिल रहें

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। सुबह पंचशील ध्वज का ध्वजारोहण के पश्चात डॉ.बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा माल्यार्पण कर ने के पश्चात श्रद्धाबुद्ध विहार में बुद्ध पूजा और अतिथियों के स्वागत सत्कार के बाद भोजनदान कार्यक्रम हुआ।

हम भी बाबा साहेब के परिवार से है……

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा बनाई गई सामाजिक संस्था दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया धम्म के प्रचार प्रसार के लिए बनाई गई जिसके सदस्य संवैधानिक रूप से जुड़े है इस संस्था में कोई भी उत्तराधिकारी नही है सब बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के मिशन का कार्य कर रहे है हम भी उन्ही के पदचिन्हों पर है हमारा भी बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी पर उतना ही अधिकार है जितना उनके परिवार का बाबा साहेब ने परिवार छोड़ समाज की लड़ाई लड़ी तो इस हिसाब से हम भी उनके परिवार के ही सदस्य है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद संवैधानिक होता है उसकी एक प्रक्रिया होती है स्वघोषित कोई भी पद समाज हित का नही होता। भारतीय बौद्ध महासभा पूरे राष्ट्र में समाज को धम्म की और धम्म का प्रचार प्रसार करने का कार्य कर रही है। जिससे बाबा साहेब के मिशन को गति मिल रही है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र मसाने , उपाध्यक्ष आयु, सुनिल वानखेडे (संस्कार) आयु एक दिनेश शंखपाल महासचिव, आयु यू आर मोरे कोषाध्यक्ष, आयु विजय सोनाने सचिव, आयु किशोर शंखपाल, आयु डॉ. दिलीप रायसरदार सचिन, आयु डॉ. सुनिल पोरे सहसचिव, आयु प्रदिप गाडे, सहसचिव, आयु गबा नायके संगठक, आयु भीमराव वानखेड़े संगठक, आयु रविन्द्र इंगले सलाहकार, अल्यु अशोक तायड़े सलाह‌कार, आयु भगवान बाटे जी सलाहकार,आयु पुरुषोत्तम वानखेडे , कार्यालयिन सचिव आयु विनोद तायड़े ,

सदस्य ,आयु रविन्द्र भालेराव, आयु विजय तायडे , आयु विशाल दादाराव मोरे , विमलबाई तायड़े , आयु कविता बाई तायडे, आयु कुसुमबाई इंगले . आयु हुकुमचंद वानखेडे , आयु भागवत बानखेडे , नेपानगर शाखा कार्यकारिणी आयु हरीश शिन्दे नगर अध्यक्ष, आयु प्रभाकर अमोल उपाध्यक्ष, आयु प्रदिप नायके उपाध्यक्ष आयु सुनंदाबाई ठाकरे , उपाध्यक्ष, आयु मोहन इंगले , सचिव, आयु जय साल्वे कोषाध्यक्ष, आयु योगेश साल्वे सचिव, आयु गोरखनाथ कोल्हे सचिव, आयु प्रदिप मोरे सचिव,

आयु पुष्पाबाई नायके आयु सुनिल शिन्दे सचिव , आयु योगेश अटकड़े सहसचिव, आयु सिद्धार्थ भालेराव सहसचिव, आयु सतीश भालेराव की सहसचिव आयु रबिन्द्र गाढ़े, कार्यालीन सचिव, आयु रामाराव तायडे संगठक, आयु खेमचंद ठाकरे संगठक, आयु हरीश नायके संगठक, प्रमोद पगारे सदस्य, आयु राजेन्द्र मसाने सदस्य, आयु बी आर पराने ऑडीटर, ग्राम शाखा टीटगाव कैलाश वानखेड़े, चंद्रकांत पानपाटील एवं सचिन अवसरमल सहित समस्त जिला कार्यकारिणी, बुरहानपुर नगर कार्यकारिणी नेपानगर कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एड. दिनेश शंखपाल ने किया। आभार प्रदर्शन हरीश शिंदे ने किया।

Related posts

बुरहानपुर जिले में खकनार जनपद अध्यक्ष पूजा दादू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Public Look 24 Team

विश्व के सबसे बड़े साहित्योत्सव में मालवी की मिठास बिखेरेंगी भोली बेन (केन्द्रीय साहित्य अकादमी, नई दिल्ली का आयोजन)

Public Look 24 Team

विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए बुरहानपुर शहर की बेटी – सुनंदा गावंडे

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!