29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
मध्यप्रदेश स्पेशल/ विशेष हरदा जिला

मकान का ताला तोडकर सामान को खुर्द बुर्द किये जाने के मामले मे छीपाबड थाना प्रभारी निकिता विल्सन सहित अन्य पुलिसकर्मी को नोटिस जारी किए


हरदा। जिले के छीपाबड शहर के वार्ड क्र 11 मे निवासरत सूरज विश्नोई के मकान का ताला दिनांक 09/04/2023 को छीपाबड़ थाना प्रभारी निकिता विल्सन, सब इंस्पेक्टर प्रियंका पाठक, संब इंस्पेक्टर संतोष श्रीवास्तव, पुलिस कर्मचारी कौषल दिक्षित, यषंवत झोटे, संजय शर्मा तथायोग माया जायसवाल के द्वारा तोड दिया गया था ओर उनका सारा सामन भी रोड पर फेक दिया गया था, सूरज विश्नोई के मकान मे रखे 25,000/रुपये, सोने के 80 ग्राम जेवरात भी खुर्द बुर्द कर दिये थे, जिस समय थाना प्रभारी छीपाबड एवं अन्य लोगो के द्वारा यह अवैधानिक कार्यवाही की गई थी उस समय सूरज विश्नोई शहर हरदा मे अपने रिश्तेदार को देखने के लिये सिटी हास्पीटल गये हुये थे, सूरज विश्नोई को जैसे ही उनके मकान का ताला तोडकर सामान फेकने की जानकारी मिली, उन्होने इस बात की शिकायत पुलिस अधीक्षक हरदा को की, छीपाबड थाना प्रभारी का जैसे ही इस बात की जानकारी लगी कि सूरज विश्नोई के द्वारा उनकी शिकायत की है तो सूरज विश्नोई के खिलाफ ही थाना छीपाबड मे एक झूठी एफ.आई.आर दर्ज कर दी गई,
जब सूरज विश्नोई के आवेदन पर एस.पी हरदा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की तो उनके द्वारा पुनः एक शिकायत पुलिस महानिदेशक सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो से की, फिर भी कोई कार्यवाही नही हुई तब सूरज विश्नोई के द्वारा माननीय म0प्र0 उच्च न्यायालय जबलपुर मे रिट याचिका क्र 10392/24 दायर की है। जानकारी देते हुए अधिवक्ता अनिल जाट ने को बताया कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा दिनांक 15 मई 24 को इस याचिका को स्वीकार करते हुये मध्यप्रदेश सरकार तथा एस.पी हरदा, सहित थाना प्रभारी छीपाबड निकिता विल्सन, सब इंस्पेक्टर प्रियंका पाठक, संब इंस्पेक्टर संतोष श्रीवास्तव, पुलिस कर्मचारी कौषल दिक्षित, यषंवत झोटे, संजय शर्मा तथा योग माया जायसवाल को नोटिस जारी कर जबाव तलब किया हैं। इस प्रकरण में अगली सुनवाई की संभावित तारीख एक जुलाई को है।

Related posts

विधायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर (शेरा भैया) ने किया NMOPS संगठन के प्रदर्शन का समर्थन, कहा – कमलनाथ सरकार बनते ही करेंगे पुरानी पेंशन बहाल

Public Look 24 Team

3 दिवसीय राष्ट्रीय फिकही सेमिनार में बुरहानपुर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष की तकरीर की हो रही है प्रशंसा। भारत के ख्याति प्राप्त धार्मिक विद्वानों ने सेमिनार में पधारे 3 राजनेताओं का किया स्वागत एवं सम्मान

Public Look 24 Team

मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा हिन्दी दिवस पर आयोजित हुई प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!