24.7 C
Madhya Pradesh
Tuesday, Oct 22, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

शासकीय मा.शाला जैनाबाद में विद्यार्थियों को साइकिल का हुआ वितरण ।

शास. हिंदी माध्य. शाला जैनाबाद में जिला पंचायत सदस्य श्री अनिल राठौड़ सरपंच प्रतिनिधि श्री महेंद्र इंगले उप सरपंच श्री नंदू प्रजापति जनपद पंचायत सदस्य देवी सिंह कुशवाहा एवं एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती योगिता प्रजापति के द्वारा शाला में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया ।


सइकिल वितरण समारोह में श्री अनिल राठौड़ द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दूर दराज के विद्यार्थियों को शिक्षा स्थान विद्यालय तक पहुंचाने के उद्देश्य से साइकिल दी जाती है और आप उन उद्देश्यों को जरूर पूरा करेंगे। शिक्षा ग्रहण करके आप जो भी काम करोगे उसमें और अधिक सफलता हासिल कर सकते हो क्योंकि इसकी कमी हमें कहीं ना कहीं महसूस होती है , कि काश हम भी अच्छे से पढ़ लिख गए होते तो आज और अधिक सफल हुए होते लेकिन आप उन गलतियों की पुनरावृत्ति न करें और नियमित रूप से शाला आए पूरा समय दे अच्छे से पढ़ाई करें और गांव का नाम रोशन करें। विद्यालय में आने वाली समस्याओं को जनप्रतिनिधियों को अवगत करावे ताकि निराकरण हो सके! हम सभी इसी काम के लिए है और गांव के विकास के लिए जो भी काम होगा हम सतत प्रयास रत रहेंगे।


सभी जनप्रतिनिधियों ने शाला व्यवस्था का जायजा लिया बच्चों से समस्याएं जानी एवं गतिविधि आधारित शिक्षा FLN को भी देखा। साफ सफाई के बारे में भी सुझाव दिए ।आयोजित साइकिल वितरण समारोह गांव के जनप्रतिनिधियों के साथ के प्रभारी प्रधानपठक श्री आनंद पंसारी संतोष निंभोरे, संतोष कुशवाह, शिवलाल कुशवाह, मदन मौर्या ,चारुलता जोशी, नीना नामदेव ,प्रीतिअगवाल, कल्पना जोशी ,विजय वासने ,श्रीकृष्णा महाजन ,प्रमोद महाजन ,सीमा जाधव, शबाना खान, संदीप बाविस्कर ममता गुरमुख आदि उपस्थित थे ।

Related posts

बैंक लाड़ली बहनों के बैंक खातों में अंतरित योजना राशि से सेवा शुल्क नहीं काट सकते

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश का संगठन आदर्श संगठन के रूप में पहचाना जाता है,बुरहानपुर- जिले में प्रवासी विधायकों का आगमन, कोर कमेटी की बैठक संपन्न

Public Look 24 Team

विद्युत उपभोक्ताओ को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराएं

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!